Vastu Tips: नहीं टिकता है पैसा तो जरूर करें ये काम, हमेशा पर्स रहेगा भरा

Trending Vastu-homes

Vastu Tips: घर में सुख – शांति, समृद्धि और धन खुशहाली को बनाए रखने के लिए कुछ खास बातों का पालन करना अत्यधिक जरूरी होता है। हिंदू धर्म में इन नियमों को वास्तु नियम ( Vastu Niyam) के तौर पर भी जाना जाता है। ऐसे में वास्तु से जुड़ी इन खास बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। मान्यता अनुसार इनका पालन करने से घर में हर तरह की नकारात्मकता यानी कि नेगेटिविटी दूर हो जाती है। ऐसे में यदि आपके पर्स में धन नहीं बचता है तो इन वास्तु टिप्स को आप अपना सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

जानिए धन संचय के लिए खास तरह के वास्तु नियमों को ( Vastu Tips To Secure Money)

काला वस्त्र

काले कलर को वास्तु शास्त्र में असल में नेगेटिविटी का भी प्रतीक माना जाता है। मान्यता अनुसार काले रंग के कपड़े को पहनने से जीवन पर कई सारे प्रभाव पड़ते हैं। वहीं, मान्यताओं के मुताबिक काला कपड़ा ( Black Clothes) को पहनने से कैरियर में दिक्कतें इसके अलावा आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ सकता है।

कुबेर यंत्र

ग्रहों की स्थिति को दिखाता हुआ कुबेर यंत्र ( Kuber yantra) वास्तु शास्त्र के हिसाब से बहुत ही ज्यादा असरदार माना जाता है। इसके अलग अलग जगहों पर रखने के अलग अलग मायने होते हैं। वहीं, यदि शास्त्रों के अनुसार मानें तो रविवार के दिन यदि आपका उत्तर दिशा की ओर कुबेर यंत्र की स्थापना करते हैं तो इससे कर्ज मुक्त हो जाता है।

जूठे बर्तन

साफ सफाई बनाए रखने से मां लक्ष्मी खुश हो जाती हैं। घर में यदि कचड़ा अधिक समय तक रखते हैं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए किचन में सिंक में जूठे बर्तन को न रखें। हमेशा साफ करके ही सोएं।

वेल मेंटेन रखें हमेशा घर का दरवाजा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का मेन डोर अच्छी तरह से मेंटेन होना चाहिए। नियमित रूप से दरवाजे की साफ सफाई ठीक तरह से करनी चाहिए। यदि मेन गेट से किसी तरह की आवाज आती है तो उसे तुरंत ही ठीक करवा लें। मान्यता अनुसार इससे आपको धन में हानि हो सकती है।