Vande Bharat: अगर आप भी कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपका यह सपना और भी आसान हो जाएगा।
Vande Bharat: अगर आप भी कश्मीर (Kashmir) की हसीन वादियों में घूमने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपका यह सपना और भी आसान हो जाएगा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दिल्ली और कश्मीर घाटी के बीच सफर को बेहद आरामदायक और तेज़ बनाने की तैयारी कर ली है। 2025 में शुरू होने जा रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) के ज़रिए आप नई दिल्ली से सिर्फ 13 घंटे में श्रीनगर (Srinagar) पहुंच सकेंगे। यह ट्रेन देश की पहली हाई-स्पीड स्लीपर वंदे भारत होगी, जो यात्रियों को रात में दिल्ली से चलकर अगली सुबह घाटी की ठंडी हवा में पहुंचा देगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Job Offer: रहने-खाने के साथ 3.6 करोड़ की सैलरी का ऑफर..ये रही डिटेल

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से शाम 7 बजे रवाना होगी और सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का सफर उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना पर आधारित होगा और रास्ते में यह अम्बाला कैंट, लुधियाना, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा और बनिहाल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी।
लेकिन, ट्रेन सीधे श्रीनगर (Srinagar) तक नहीं जाएगी। यह पहले श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक पहुंचेगी, जहां से यात्रियों को दूसरी वंदे भारत ट्रेन में सवार होना होगा, जो उन्हें कटरा से श्रीनगर तक पहुंचाएगी।
इस ट्रेन में यात्रियों (Passengers) की सुविधा के लिए 11 एसी 3-टियर कोच, 4 एसी 2-टियर कोच और 1 फर्स्ट एसी कोच की व्यवस्था होगी। इससे यह साफ है कि यह ट्रेन हर वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Bike-Taxi: Ola-Uber रैपिडो 6 हफ़्ते में बंद..कहां से आई ये बड़ी खबर
इतना होगा किराया?
रेलवे अधिकारियों (Railway Officials) के मुताबिक, एसी 3-टियर का किराया करीब 2,000 रुपये, एसी 2-टियर का किराया 2,500 रुपये, जबकि फर्स्ट एसी के लिए करीब 3,000 रुपये तक हो सकता है। लेकिन, यह किराया प्रारंभिक अनुमान है और इसके आधिकारिक रूप से घोषित किए जाने की प्रतीक्षा है।

