Uttarakhand

Uttarakhand: शीतकालीन चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब, CM धामी समय समय पर कर रहे हैं समीक्षा

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: बारिश-बर्फबारी के बीच शीतकालीन चारधाम यात्रा में पहुंच रहे भक्त, पहली बार हो रही शीतकालीन यात्रा

Winter Chardham Yatra: उत्तराखंड (Uttarakhand) में होने वाली शीतकालीन चारधाम यात्रा से अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि शीतकालीन चार धाम यात्रा (Winter Chardham Yatra) अब श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। 8 दिसंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने यात्रा के कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद से ही उत्तराखंड की धामी सरकार इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कई अतिरिक्त प्रयास किए, ताकि प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में लाभ मिले। धामी सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि अब उत्तराखंड में भीषण ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर आ रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में हो रही शीतकालीन यात्रा (Winter Chardham Yatra) की व्यस्था का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) समय-समय पर जायजा लेते रहते हैं साथ ही अधिकारियों का जरूरी दिशा निर्देश भी देते हैं।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का अफसरों को निर्देश, गर्भवती महिलाओं के इलाज के पुख्ता हों इंतजाम

Pic Social Media

उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Sarkar) से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 15 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालु गद्दीस्थलों में पूजा-अर्चना कर चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार चारधाम के कपाट बंद होने के बाद भी भक्तों की संख्या में कमी नहीं आई है। आपको बता दें कि इस बार सर्दियों में सरकार ने ओंकारेश्वर मंदिर, नरसिंह मंदिर, गंगोत्री मंदिर और यमुनोत्री में पूजा की जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पहली बार हो रही शीतकालीन यात्रा

ब्रदीनाथ (Badrinath) और केदारनाथ (Kedarnath) समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय थपलियाल ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए धामी सरकार और संबंधित विभागों की जमकर तारीफ की है। कई सरकारी विभागों ने इस यात्रा को बेहतर बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की धामी सरकार ने पहली बार शीतकालीन यात्रा का आयोजन कराया है। श्रद्धालुओं की संख्या जिस प्रकार बढ़ रही है, इससे लगता है कि जनवरी में श्रद्धालु की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का बड़ा बयान, उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी UCC

श्रद्धालुओं को विशेष ऑफर

उत्तराखंड में पर्यटन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में ठहरने पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके अलावा मंदिर समिति के गेस्ट हाउस भी श्रद्धालुओं के लिए उचित कीमतों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।