Uttarakhand: CM धामी ने की बैठक, ठंड के बचने के इंतजाम की किए समीक्षा
Uttarakhand News: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके के ठंड के साथ बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने शीतलहर से बचाव के लिए सड़कों से बर्फ हटाने, बंद रास्तों को जल्द से जल्द खोलने और गर्भवतियों को समय पर चिकित्सकीय सुविधा (Medical Facility) उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश जारी किए। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने जिलाधिकारी स्तर पर ठंड से बचाव के लिए अब तक किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का बड़ा बयान, उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी UCC

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सचिवालय में शीतलहर से बचाव के लिए विभागीय स्तर पर कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि शासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रेन बसेरों की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें। साथ ही जरूरतमंदों को कंबल, दस्ताने, मोजे और अन्य जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएं।
सीएम धामी (CM Dhami) ने आगे कहा कि रात में जिन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था है, उनके बारे में लोगों को जानकारी दें। सीएम ने कहा, जिन क्षेत्रों में बर्फबारी ज्यादा होती है, उन स्थानों पर सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जरूरी संसाधनों का उचित प्रबंधन अभी से ही कर लिया जाए। सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को शीतकाल के दृष्टिगत जिलों में गर्भवतियों का संपूर्ण डाटा रखने के निर्देश दिए। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें यथाशीघ्र चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निराश्रित पशुओं के लिए भी जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Nikay Chunav: बीजेपी की पहली लिस्ट आई, जानिए किसे कहां से मिला मौका
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस बैठक में सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने शीतलहर से बचाव के लिए उत्तराखंड में किए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ आदि उपस्थित रहे। बैठक में वर्चुअल माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और सभी जिलाधिकारियों ने भाग लिया।