Uttarakhand

Uttarakhand: धामी सरकार के 4 साल पूरे, हरिद्वार में विकास संकल्प पर्व पर लोगों को दी 550 करोड़ की सौगात

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand के CM धामी ने अपने चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर हरिद्वार में विकास संकल्प पर्व का आयोजन किया।

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अपने चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर हरिद्वार में विकास संकल्प पर्व (Development Resolution Festival) का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने 550 करोड़ रुपये की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 281 करोड़ रुपये की 100 योजनाओं का लोकार्पण और 269 करोड़ रुपये की 7 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सीएम धामी ने कहा कि विकास उनके लिए महज एक विकल्प नहीं, बल्कि उनका संकल्प है, और उनकी सरकार उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

नदी महोत्सव का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में नदी महोत्सव का उद्घाटन भी किया, जिसके तहत राज्य की नदियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ऋषिकुल मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में उन्होंने पूजा-अर्चना भी की।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियां तेज, CM धामी ने दिए सख्त निर्देश

पीएम मोदी को आभार

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अपने कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से ये चार वर्ष उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए समर्पित रहे हैं।’ उन्होंने प्रदेशवासियों के समर्थन और विश्वास को अपनी प्रेरणा बताया, जो उन्हें जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रेरित करता है।

Pic Social Media

चार साल की प्रमुख उपलब्धियां

सीएम धामी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगारोधी कानून लागू कर सुशासन को मजबूत किया है। इसके साथ ही लैंड जिहाद, लव जिहाद, अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई और मजबूत भू-कानून लागू कर उत्तराखंड के मूल स्वरूप की रक्षा की गई है।

उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए सड़क, रेल और रोपवे परियोजनाओं में इकोलॉजी, इकॉनमी और टेक्नोलॉजी का समन्वय स्थापित किया गया है। साथ ही, सतत विकास के लक्ष्यों में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बन गया है।

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन 1905 और 1064 विजिलेंस ऐप के जरिए जनता का विश्वास जीता गया है। भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजकर सख्त संदेश दिया गया है। इसके अलावा, 23,000 से अधिक युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां दी गईं और महिलाओं को 30% क्षैतिज आरक्षण देकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गई। नतीजतन, राज्य में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से भी कम हो गई है।

Pic Social Media

धार्मिक और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाली नीतियों के कारण चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के पुनर्विकास, साहसिक पर्यटन, होम स्टे योजना, स्थानीय उत्पादों का प्रचार, छात्रवृत्ति योजनाएं, खेल सुविधाएं, किसान और सैनिक कल्याण, और स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं।

औद्योगिक निवेश में रिकॉर्ड

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए 3.5 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए, जिनमें से 1 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग हो चुकी है। उन्होंने विकसित भारत-2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड को प्रगति के नए सोपानों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।

ये भी पढ़ेंः Dehradun: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुई

जनता और केंद्रीय नेतृत्व का आभार

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की जनता और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उनकी सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए वह सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल करने का उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा।