Uttarakhand: CM धामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-विकास विरोधी है कांग्रेस
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों राज्य में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) रैली, जनसभा कर लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम धामी (CM Dhami) हल्द्वानी (Haldwani) में मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट और पार्षदों के समर्थन में रोड शो किया। सीएम का यह रोड शो (Road Show) कालाढूंगी चौराहे से शुरू होकर तिकोनिया तक निकला। इस दौरान लोगों ने सीएम धामी पर पुष्प वर्षा भी की। रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सांसद अजय भट्ट, निवर्तमान मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट (Mayor candidate Gajraj Bisht) समेत बीजेपी (BJP) के दूसरे पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः CM Dhami: दिल्ली विधानसभा चुनाव में CM धामी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए BJP के स्टार प्रचारक
रोड शो करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा जो आम जनता का उत्साह आज रोड शो के दौरान देखने को मिला है वह 23 जनवरी तक लगातार दिखता रहना चाहिए। उन्होंने आम जनता के लिए तीन प्रमुख बातें भी कही, सीएम ने कहा कि हम नए साल में तीन नए काम करने वाले हैं। सबसे पहले काम यह है की 25 तारीख को उत्तराखंड के सभी निकाय और निगमों में बीजेपी की सरकार बनानी है। दूसरा काम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करना है। और तीसरा काम के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा 28 जनवरी से जो राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित होने हैं। उसको सफल बनाना है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नेशनल गेम्स का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे CM धामी, कांग्रेस पर मंदिरों को लेकर लगाया बड़ा आरोप
इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी है। सीएम धामी ने कहा कांग्रेस ने हमेशा ही विकास का विरोध किया है। वहीं बीजेपी सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्द है।