Uttarakhand

Uttarakhand: दून विश्वविद्यालय में खुलेगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज, CM धामी ने की बड़ी घोषणा

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: वसुधैव कुटुंबकम को साकार कर रहा भारत, हरिद्वार में बोले CM धामी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दून विश्वविद्यालय (Doon University) में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना की घोषणा की है। हरिद्वार में बैसाखी महापर्व के मौके पर मानव सेवा उत्थान समिति की तरफ से आयोजित सद्भावना सम्मेलन और राष्ट्रीय एकता शिविर में शामिल होने सीएम धामी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश और देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कई अहम घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज (Centre for Hindu Studies) की घोषणा करते हुए कहा कि वहां हिंदू सभ्यता और संस्कृति से जुड़े विषयों पर शिक्षण और शोध-कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पहल युवाओं को भारतीय संस्कृति की जड़ों से जोड़ने और ज्ञान आधारित विकास की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड में बदले गए स्कूलों के नाम, शहीदों के सम्मान में धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Pic Social Media

यूसीसी लागू करना ऐतिहासिक कदम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्धता है। केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) में तेजी से पुनर्निर्माण काम चल रहा है। वहीं हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरीडोर का निर्माण भी सरकार की पहली प्राथमिकताओं में है। उन्होंने समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू किए जाने को एक ऐतिहासिक कदम बताया। सीएम ने कहा कि इससे जाति, धर्म और लिंग के आधार पर होने वाले कानूनी भेदभाव को खत्म कर, सभी नागरिकों को समान अधिकार देने की दिशा में एक मजबूत पहल हुई है।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: उत्तराखंड में धामी सरकार की बड़ी पहल, दशकों पुराने कुएं होंगे फिर से जिंदा!

वसुधैव कुटुंबकम को कर रहे साकार-सीएम धामी

सीएम धामी ने यह भी कहा कि भारत आज वैश्विक मंचों पर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार कर रहा है। सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि चाहे कोविड-19 की वैश्विक महामारी हो या म्यांमार में आए हालिया भूकंप, भारत ने हमेशा मानवता के पक्ष में खड़े होकर सहायता का हाथ बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हमेशा पूरी पृथ्वी को मानवता के एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया है। आज विश्व में कहीं भी कोई आपदा आती है तो भारत तुरंत पीड़ित देश को राहत सामग्री पहुंचाने का काम करता है। म्यांमार के भूकंप के बाद देश की ओर से किया गया प्रयास इसका उदहारण है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में उपस्थित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को आयोजन के लिए बधाई दी। सतपाल महाराज ने इस दौरान कहा कि सनातन संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया की विचारधारा वाली रही है। इस विचार के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।