Uttarakhand

Uttarakhand: UCC के खिलाफ फर्जी शिकायत करने पर होगी कार्रवाई, धामी सरकार ने दी कड़ी चेतावनी

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand में यूसीसी के खिलाफ झूठी शिकायत पर कार्रवाई, लगेगा जुर्माना

Uttarakhand News: उत्तराखंड के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Sarkar) अब समान नागरिक संहिता यानी UCC के खिलाफ झूठी शिकायत करने वालों पर एक्शन लेगी। इसको लेकर सरकार की तरफ से कहा गया कि समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत होने वाले आवेदनों के खिलाफ फर्जी शिकायत करने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है और इसकी वसूली भू राजस्व (Land Revenue) की तरह की जा सकेगी। उत्तराखंड (Uttarakhand) की अपर सचिव (गृह) निवेदिता कुकरेती ने जानकारी दी कि यूसीसी के तहत होने वाले आवेदनों और पंजीकरणों को हर तरह से विवादरहित बनाने का प्रयास किया गया है।
ये भी पढ़ेंः 38th National Games: CM धामी ने समापन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा, बोले-भव्य बनाएं कार्यक्रम

Pic Social Media

उन्होंने आगे जानकारी दी कि यूसीसी (UCC) की नियमावली के अध्याय छह के नियम 20 (उपखंड दो) में स्पष्ट किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति, किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज कराता है तो उसे पहली बार भविष्य के लिए सावधान किया जाएगा। कुकरेती ने कहा कि ऐसा व्यक्ति अगर फिर भी आवेदन या रजिस्ट्रेशन से जुडे किसी भी अन्य मामले में फर्जी शिकायत दर्ज कराता है तो उसपर दूसरी बार झूठी शिकायत करने के लिए 5 हजार और तीसरी बार झूठी शिकायत करने के लिए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अपर सचिव के अनुसार जुर्माना लगाए जाने पर शिकायतकर्ता को इसका भुगतान 45 दिन के अंदर ऑनलाइन तरीके से करना होगा और अगर वह ऐसा नहीं करता तो जुर्माने की वसूली भू राजस्व की तरह ही तहसील के जरिए से की जाएगी। अपर सचिव ने बताया कि इस कदम से झूठी शिकायतों के आधार पर किसी को परेशान करने वाले लोगों को रोका जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: हॉकी स्टिक थामे मैदान में उतरे CM धामी, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

यूसीसी का विरोध केवल राजनीतिक: सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिर दोहराया कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) संविधान और बाबा साहेब आंबेडकर की भावनाओं के अनुरूप ही लागू किया गया है। यूसीसी का वही लोग विरोध कर रहे हैं जो वर्ग विशेष, वोटों की राजनीति करते हैं और महिलाओं के सम्मान से जिन्हें कोई मतलब नहीं है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से यूसीसी लागू करने का वादा किया गया था। जनता ने दोबारा सत्ता सौंपकर भाजपा को यूसीसी बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।