38th National Games

38th National Games: CM धामी ने समापन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा, बोले-भव्य बनाएं कार्यक्रम

उत्तराखंड
Spread the love

38th National Games: CM धामी ने समापन समारोह को भव्य बनाने के दिए निर्देश

Uttarakhand News: उत्तराखंड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हल्द्वानी गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर समापन कार्यक्रम हेतु अंतिम रूप से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। सीएम धामी ने समापन समारोह को भव्यता तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु विभिन्न तैयारियां मंच निर्माण, साज सज्जा, बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीएम ने राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की पूर्व तैयारियां का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्टेडियम के ऑडिटोरियम में अधिकारियों के साथ मीटिंग कर समापन समारोह की तैयारियों के विषय में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक मौका है। इस समापन कार्यक्रम को भव्यता से सम्पन्न करना है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: हॉकी स्टिक थामे मैदान में उतरे CM धामी, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

राज्य में युवाओं के लिए बेहतर अवसर-सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, दर्शक दीर्घा और अन्य सभी सुविधा बेहतर हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 38 वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) के अंतर्गत सभी प्रतियोगिताएं उत्तराखण्ड राज्य के अन्दर ही सम्पन्न हुई, राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ा। इस हेतु सभी इंफ्रास्ट्रक्चर यहां तैयार है। आने वाले समय में उत्तराखंड के युवाओं को इसका बेहतर लाभ प्राप्त होगा और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। सीएम ने कहा कि पहले उत्तराखण्ड राज्य 25वें स्थान पर था, आज पदक जीतकर 7 वें स्थान पर है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: 30 अप्रैल से शुरू होगी उत्तराखंड में चारधाम यात्रा, CM धामी से तीर्थ पुरोहितों ने की मुलाकात

Pic Social Media

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न हो इस हेतु सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने फेंसिंग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने निशानेबाजी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उत्साहवर्धन किया। इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, डा0 अनिल कपूर डब्बू, दिनेश आर्य, एशियन फेंसिंग फैडरेशन के महासचिव राजीव मेहता, सचिव खेल अमित सिन्हा, आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, आईजी डा. योगेन्द्र रावत, जिलाधिकारी वंदना निदेशक खेल प्रशान्त आर्या, ले. जनरल (सेनि) हरपाल सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।