UP के इस प्राइवेट स्कूल ने 35% फीस बढ़ाई! पैरेंट्स लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

एजुकेशन

स्कूल की किताबें महंगी..स्कूल ड्रेस महंगी..और अब नए शैक्षिक सत्र में निजी स्कूलों ने फीस बढ़ाने का फैसला लेकर पैरेंट्स की टेंशन फिर से बढ़ा दी है। और इसके बाबत स्कूलों ने पैरेंट्स को ईमेल भी भेजनी शुरू कर दी है। हद तो तब हो गई जब नोएडा के सेक्टर 16 स्थित एपीजे स्कूल पर आरोप लगा कि उसने पैरेंट्स को 35 प्रतिशत तक फीस बढ़ाने के लिए ईमेल भेज दिया। तर्क ये दिया गया कि शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन दिया जा रहा है. 15 प्रतिशत शुल्क भी अभिभावकों को लौटा रहे हैं, ऐसे में स्कूल 35 प्रतिशत फीस बढ़ाने के हकदार हैं। इसके अलावा नोएडा के Aster..father Agnel समेत दूसरे स्कूलों में भी 8-10 फीसदी तक फीस बढ़ाने की ख़बरें सामने आ रही है।

सौ. सोशल मीडिया

फीस बढ़ोतरी को लेकर वाट्सऐप ग्रुप पर अभिभावकों ने नाराजगी दिखाने के साथ ही विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. साथ ही पैरेंट्स ने स्कूल की मनमानी के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक को शिकायत करने का भी फैसला लिया है। 

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा कि यूपी फीस रेगुलेटरी एक्ट के अनुसार ही स्कूल फीस बढ़ा सकते हैं. अगर कोई स्कूल 35 प्रतिशत फीस बढ़ाता है तो अभिभावक उसकी शिकायत शिक्षा विभाग में कर सकते हैं. नियम के तहत स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी.

सौ. सोशल मीडिया

वहीं पैरेंट्स एसोसिएशन ने ये निर्णय लिया है कि कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों के स्कूलों को शिकायत पत्र लिखेंगे और इसकी प्रतिलिपि शिक्षा विभाग, शिक्षा निदेशक, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजेंगे. स्कूलों द्वारा शिकायत पत्रों का जवाब नहीं देने पर शिक्षा विभाग को अलग से पत्र लिखा जाएगा. इसके बावजूद अगर सुनवाई नहीं होती है तो संयुक्त अभिभावक संघ सभी अभिभावकों साथ लेकर सड़कों पर उतरेगा.