सीएम योगी ने मंत्रिमंडल बैठक में दी मिर्जापुर से प्रयागराज तक एक्सप्रेसवे को हरी झंडी
UP News: प्रयागराज के महाकुंभ नगर के अरैल त्रिवेणी संकुल (Arail Triveni Complex) में उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें सबसे अहम मिर्जापुर से प्रयागराज (Mirzapur to Prayagraj) तक छह लेन का एक्सप्रेसवे है, जिसे ‘विंध्या एक्सप्रेसवे’ नाम दिया गया है। इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिंक एक्सप्रेसवे को भी हरी झंडी मिल गई, जो चित्रकूट से बारा तक जाएगा।
ये भी पढ़ेः Mahakumbh: यूपी के इस शहर से शाही स्नान के लिए फ्री ट्रेन टिकट

सीएम योगी (CM Yogi) ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए और पूरे क्षेत्र के सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार, लखनऊ और आसपास के जिलों को जोड़कर स्टेट कैपिटल रीजन जैसी विकास योजना की तरह, प्रयागराज और चित्रकूट को जोड़कर एक डेवलपमेंट रीजन तैयार किया जाएगा।
इस परियोजना में गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जाएगा, जो प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही, संतरविदास नगर होते हुए काशी, चंदौली और गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। इसके अतिरिक्त, वाराणसी और चंदौली से यह एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाईवे से भी जुड़ेगा।
सीएम योगी ने बताया कि इन विकास क्षेत्रों का उद्देश्य न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि आर्थिक उन्नति और रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभाना है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज, विंध्य और काशी एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जाएगा, और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जा रहा है, जो चित्रकूट को प्रयागराज से जोड़ने का कार्य करेगा।

इसके अलावा, बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज (Medical College) बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। सीएम योगी ने यह भी बताया कि प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम बॉन्ड जारी करेंगे और प्रयागराज में नया कैपिटल रीजन बनेगा। मंत्रिपरिषद की बैठक में निवेश प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई, जिसमें प्रयागराज के विकास पर विशेष रूप से चर्चा हुई। सीएम ने बताया कि कई निवेश प्रस्ताव आए हैं, जो राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
ये भी पढ़ेः Prayagraj Mahakumbh: मौनी अमावस्या स्नान के पहले नव्य प्रकाश व्यवस्था से जगमग हुई कुम्भ नगरी प्रयागराज
सीएम योगी (CM Yogi) ने महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब पूरा मंत्रिमंडल महाकुंभ में उपस्थित है। बैठक में राज्य के विकास से जुड़े नीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस, रक्षा और रोजगार नीति के बारे में भी बात की गई, जिसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की जा रही है। बैठक के बाद सीएम योगी और मंत्रियों ने संगम में स्नान करने के लिए प्रस्थान किया।