23 January 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
23 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और गुरुवार का दिन है। नवमी तिथि आज शाम 5 बजकर 38 मिनट तक रहेगी। साथ ही आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 8 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर में आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उपाय जानिए

मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों के लिए दिन लाभदायक रहेगा और आप जो भी काम मेहनत और लगन के साथ करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। आपकी निर्णय लेने की क्षमता से आपको लाभ होगा और आप हर मामले में तरक्की करेंगे। आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। धन और सम्मान में वृद्धि होगी। आप सामाजिक और धार्मिक कार्य में योगदान देंगे। आपके सभी कार्य बिना रुकावट के पूरे होंगे। तनाव वाले कामों से बचें और मन लगाकर अपने रुके कार्य पूर्ण करें।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपने घर की साज-सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे। बिजनेस में आप किसी काम को लेकर यदि परेशान थे, तो उसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपकी संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों के लिए दिन आर्थिक मामलों में थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले सोचविचार कर लें। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। शाम का समय परिवार के साथ खुशी से बीतेगा। दिन मौज-मस्ती में बीतेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपको कारोबार में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में यदि आप कामों में कोई बदलाव करने के लिए सोच विचार कर रहे हैं, तो उस पर थोड़ा ध्यान दें। आपके विवाह में आ रही समस्या भी दूर होगी। विद्यार्थी अपने कमजोर विषयों पर फोकस बनाएं, तभी उन्हें परीक्षा में जीत मिलते दिखेगी। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को मेहनत अधिक करनी होगी। आपको प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों को लाभ होगा और आज का दिन के लिए आज का दिन व्यापार में सफलता दिलाने वाला रहेगा। व्यापार में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के अधिकार बढ़ेंगे। आर्थिक लाभ और सम्मान मिलेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। शाम से रात तक आनंद में वृद्धि होगी और आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। आप सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे और आपको धन लाभ होगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए सेहत पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में आपको पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आपको किसी बात को लेकर कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे। आप कोई निर्णय परिवार के सदस्य के करियर को लेकर कोई निर्णय लें, तो बहुत ही सोच विचारकर लें।
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों के लिए दिन लाभ और सम्मान लेकर आएगा और आपके लिए तरक्की के भी योग बने हैं। किसी मामले में नुकसान होने की भी आशंका है। अचानक धन लाभ हो सकता है। जोखिम भरे कामों से दूर रहें। किसी कारण से आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। किसी कारण से मानहानि हो सकती है। आपको परिवार के लोगों से लाभ होगा और आपकी मदद सभी लोग करेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको संतान की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका पुराना लेनदेन चुकता होगा। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन के साथ-साथ वेतन वृद्धि भी मिल सकती है। आपको किसी काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा। यदि आप कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों के लिए दिन लाभ और सम्मान दिलाएगा। आप जिन काम को पूरा करने के लिए काफी समय से सोच रहे थे वे पूरे हो जाएंगे। बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होगी। रुका हुआ धन मिल सकता है। संतान को कष्ट हो सकता है। किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें। विश्वासघात हो सकता है। आपके दोस्त आपकी मदद करेंगे और आपको उनसे भरपूर मात्रा में लाभ होगा।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको आर्थिक लाभ मिलेगा। दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में सदस्यों में किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर में पीपल का पेड़ उग आए तो भूलकर भी न करें ये काम
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों को करियर में लाभ होगा। सभी काम पूरे होंगे। पैसों के मामले में सावधानी बरतें। शेयर बाजार में निवेश न करें। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। नए कामों में निवेश करने से फायदा होगा। संतान की नौकरी और शादी के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे। आपके धन सम्मान में वृद्धि के योग हैं और कारोबार में मुनाफा होगा और तरक्की से मन प्रसन्न रहेगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में लोगों की बातों को समझना होगा और आप किसी के प्रति अपने मन में जलन की भावना ना रखें। आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य को लेकर आपको टेंशन रहेगी, क्योंकि उनका कोई पुराना रोग उभर भर सकता है। राजनीति में आपको किसी नए पद की प्राप्ति होने से आपका माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आपको किसी से कोई वादा सोच समझकर करना होगा, क्योंकि उसे पूरा करने में आपको समस्या हो सकती है।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।