लखनऊ में उदयभारत टाइम्स का अमृत महोत्सव सेलिब्रेशन

प्रिंट सोशल

ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरी मीडिया

उदयभारत टाइम्स की तरफ से लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव सेलिब्रेट किया जा रहा है।

चैनल की सफलता के एक साल पूरा होने के मौके पर ये आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तरप्रदेश के माननीय डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, समेत तमाम गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।

अतिथियों में
राज्यमंत्री जलशक्ति रामकेश निषाद

राज्यमंत्री स्वास्थ्य मयंकेश्वर शरण स


MLC राम चंद्र प्रधान


MLC पवन कुमार सिंह
महापौर संयुक्ता भाटिया


जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार
LDA VC इंद्रमणि त्रिपाठी
पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर भी शामिल होंगे।

खास मौके पर उदय भारत टाइम्स के तीनों डायरेक्टर्स जिसमें तरुण चौधरी जो कि एक व्यवसायी होने के साथ समाजसेवी भी हैं, अजय दिवेदी जो पिछले 20 सालों से अलग अलग टीवी चैनल में अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं, और शिवम दीक्षित जो पेशे से पत्रकार हैं और कई नेशनल चैनलों में काम कर चुके हैं ने लखनऊ की जनता से बड़ी तादाद में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

उदयभारत टाइम्स भारत की नई सोच के विकास की संकल्पना के साथ समाज में साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधि को संजो कर खबरों को दर्शकों तक पहुंचा रहा है। आपको बता दें कि उदयभारत टाइम्स की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है जिसमें सुबह की शुरुआत गुड मॉर्निंग आनंद के साथ ,फिर ग्रहों की चाल, सैर सपाटा, बात कानून की, जैसे रोचक कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ उदय भारत टाइम्स एक वर्ष में 16 मिलियन दर्शकों का प्यार पाकर निरंतर समाज में स्वच्छ भारत और समृद्ध भारत की संकल्पना को लेकर कार्यरत है।

उदयभारत टाइम्स के तीनों डायरेक्टर्स के मुताबिक आज कार्यक्रम का आयोजन आजादी के इस अमृत मोहत्सव के हमसफर बन हम आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों की शख्सियत के साथ यह राष्ट्रीय पर्व मना रहे है। और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संकल्पना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी कर रहे है ।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे से होगी जिसमें गायन और नृत्य परफॉर्मेंस भी शामिल है।

read: khabrimedia, udaybharat times, aazadi mahotsav celebration , amrit bharat mahotsav, lucknow, uttar pradesh, deputy cm brijesh pathak, police commissioner b shiradkar, mayor sanyukta bhatiya, mlc ram chandra pradhan,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *