दिल्ली में रातोंरात बड़े बड़े पुलिस अफसरों के तबादले, वजह भी जानिए

दिल्ली

Delhi News: दिल्ली पुलिस में बड़ पैमाने पर पुलिस अफसरों के तबादले हुए हैं। इस तबादले में कमिश्नर (Commissioner) को छोड़कर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के दूसरे पायदान के लगभग सभी पदों में बड़ा फेरबदल हुआ है। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर (Special CP Law and Order) जोन-1 दीपेंद्र पाठक को सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी गई है। स्पेशल सीपी आरपी उपाध्याय को करीब साढ़े चार महीने पहले ही मीडिया सेल और ऑपरेशंस की जिम्मेदारी दी गई थी। अब उन्हें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की सबसे अहम यूनिट स्पेशल सेल की कमान सौंपी गई है। इसी लिस्ट में कई डीसीपी के ट्रांसफर किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः BJP के ख़िलाफ़ AAP की हुंकार..रविवार से घर बचाओ,BJP हटाओ कार्यक्रम

Pic Social Media

जानिए क्या है वजह अधिकारियों की अदला-बदली की

गणतंत्र दिवस (Republic Day) और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए दिल्ली पुलिस में टॉप लेवल का फेरबदल हुआ है। बड़े पैमाने पर अधिकारियों के फेरबदल ने सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के प्रयास का संकेत दिया है। इस ट्रांसफर का सबसे बड़ा कारण कानून और व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ भ्रष्टाचार का खात्मा करना है। पुलिस बलों के तबादले उस समय हुए हैं, जब इन दिनों सीबीआई और ईडी के छापे काफी ज्यादा हो रहे हैं।

27 अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी

एलजी विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर कुल 27 अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट डिप्टी सेक्रेटरी होम ने जारी की है। स्पेशल सीपी (ट्रैफिक जोन-1) वीरेंद्र सिंह को लाइसेंसिंग के साथ लीगल डिविजन का चार्ज भी मिल गया है। स्पेशल सीपी (क्राइम) रवींद्र यादव को लॉ एंड ऑर्डर जोन-1 की कमान सौंपी गई है। मधुप कुमार तिवारी को सिक्योरिटी से लॉ एंड ऑर्डर-2 की जिम्मेदारी मिली है। स्पेशल सीपी शालिनी सिंह (ईओडब्ल्यू) अब क्राइम ब्रांच की हेड होंगी।

इन अधिकारियों के भी हुए हैं तबादले

स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुड्डा अब तक लॉ एंड ऑर्डर जोन-2 थे, जिन्हें अब मीडिया और ऑपरेंशंस की जिम्मेदारी दी गई है। स्पेशल सीपी (स्पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल अब ट्रैफिक जोन-2 होंगे। स्पेशल सीपी एसएस यादव (ट्रैफिक जोन-2) को ईओडब्ल्यू की जिम्मेदारी दी गई है। स्पेशल सीपी के. जगदीशन को ट्रैफिक जोन-2 बनाया गया है। कुछ दिन पहले ही प्रमोट हुईं स्पेशल सीपी छाया शर्मा को ट्रेनिंग के साथ ही दूसरी जिम्मेदारियां भी दी गई हैं। इनके अलावा 16 डीसीपी का भी तबादला हुआ है।

स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच में भी बदलाव

डीसीपी उषा रंगनानी अब एयरपोर्ट देखेंगी तो वहीं प्रणव त्याल को नई दिल्ली से स्पेशल ब्रांच भेज दिया गया है। डीसीपी संजय कुमार सैन को सेंट्रल से क्राइम ब्रांच, मनोज सी को साउथ वेस्ट से स्पेशल सेल, अमृता गुगुलोथ को ईस्ट से ईओडब्ल्यू, हर्ष वर्धन को द्वारका से सेंट्रल, देवेश कुमार महला को एयरपोर्ट से नई दिल्ली और रोहित मीना को शाहदरा से साउथ वेस्ट जिले की जिम्मेदारी दी गई है। राकेश पावरिया क्राइम, अपूर्वा गुप्ता ईस्ट जिले, सुरेंद्र चौधरी शाहदरा, अंकित प्रताप सिंह द्वारका जिले के डीसीपी होंगे।