Flight Offer

Flight Offer: सिर्फ़ 1499 रुपये में बुक करें एयर इंडिया का टिकट..ऑफर शुरू

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Flight Offer: एयर इंडिया का खास ऑफर, मात्र 1499 में बुक करिए फ्लाइट का सफर

Flight Offer: अगर आप भी फ्लाइट से सफर करने के शौकीन हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयरलाइन Air India ने अपने पैसेंजर्स के लिए स्पेशल नमस्ते वर्ल्ड सेल का ऐलान कर दिया है। एयरलाइन की इस सेल के तहत घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानों (International Flights) के सभी केबिन क्लास में आकर्षक छूट दी जाएगी। एयर इंडिया की इस सेल में आप मात्र 1499 में फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से……
ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: सावधान! गाड़ी चलाते समय इस रंग की टी शर्ट पहनी तो कटेगा चालान!

Pic Social Media

जानिए कैसे और कब करें बुकिंग

एयर इंडिया (Air India) की यह सेल 2 फरवरी 2025 (रात 12:01 बजे) से 6 फरवरी 2025 (रात 11:59 बजे) तक चलेगी। यात्रा की डेट की बात करें तो यह 12 फरवरी 2025 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच होनी चाहिए। बुकिंग भारत और विदेशी करेंसी दोनों में की जा सकती है। एयर इंडिया (Air India) के मुख्य वाणिज्य अधिकारी (Chief Commercial Officer) निपुण अग्रवाल ने बताया कि यह सेल यात्रियों के लिए शानदार मौका है कि वे अपनी गर्मी की छुट्टियों की यात्रा की योजना अभी से बना सकें। इस विशेष ऑफर से यात्रियों को एयर इंडिया की बेहतरीन सेवाओं का अनुभव मिलेगा।

सभी क्लास में मिल रही है छूट

इस सेल में बिजनेस क्लास (Business Class) और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में भी अच्छी छूट मिल रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेल का लाभ उठा सकें और लग्जरी यात्रा का आनंद ले सकें।

ये भी पढे़ंः Amrit Udyan: फ़ैमिली के साथ घूमना हो राष्ट्रपति का अमृत उद्यान तो तारीख़ नोट कर लें

फ्लाइट टिकट की शुरुआती कीमतें

घरेलू उड़ानें (एकतरफा टिकट)

इकोनॉमी क्लास- ₹1,499 से शुरू
प्रीमियम इकोनॉमी- ₹3,749 से शुरू
बिजनेस क्लास- ₹9,999 से शुरू

इंटरनेशनल फ्लाइट (रिटर्न टिकट)

इकोनॉमी क्लास- ₹12,577 से शुरू
प्रीमियम इकोनॉमी- ₹16,213 से शुरू
बिजनेस क्लास- ₹20,870 से शुरू

वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर एक्सक्लूसिव ऑफर

आपको बता दें कि 2 फरवरी 2025 को पहले दिन की सेल केवल एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध थी। इसके बाद एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, एयरपोर्ट टिकट काउंटर, कस्टमर केयर और ट्रैवल एजेंट्स के जरिए भी बुकिंग की जा सकेगी।

वेबसाइट और मोबाइल ऐप से बुकिंग पर अतिरिक्त लाभ

नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज

2 से 6 फरवरी 2025 तक बुकिंग करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
इससे अंतरराष्ट्रीय बुकिंग पर ₹999 और घरेलू बुकिंग पर ₹399 तक की बचत होगी।