Traffic Update कांवड़ यात्रा को लेकर ‘रूट डायवर्जन’

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और आपका रोज का गाज़ियाबाद आना-जाना है तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि गाजियाबाद पुलिस ने पहले से कांवड़ यात्रा को देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Traffice Update: Guar गोलचक्कर को लेकर गुड न्यूज़

ये ट्रैफिक डायवर्जन प्लान 4 और 5 जुलाई की रात 12 बजे से 18 जुलाई की मॉर्निंग 8 बजे तक लागू रहेगा। ऐसे में यदि आप भी गाजियाबाद में ट्रैफिक के झाम से बचना चाहते हैं तो एक बार घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी और रूट डायवर्जन प्लान को एक बार ध्यान से जरूर चेक कर लें।

ये भी पढ़ें: Traffic Update: बजाया हॉर्न तो तुरंत कटेगा चालान

pic-social media

ये है रूट प्लान

एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक ने बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली की तरफ से आने वाले सभी तरह की गाड़ियां का आवगमन महाराजपुर बॉर्डर ज्ञानी बॉर्डर तुलसी निकेतन व लोनी तिराहा से होकर गाजियाबाद सिटी की ओर पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। उपरोक्त सभी भारी गाड़ियां चरण सिंह मार्ग का प्रयोग कर गाजीपुर मंडी से यूपी गेट हुए हुए एनएच 09 होकर आवागमन करेंगे।

वहीं दिल्ली मथुरा बदरपुर की ओर से दिल्ली होकर बुलंदशहर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद न आकर ओखला बैराज डीएनटी पुल व नोएडा मोड़, गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश कर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे ग्रेटर नोएडा कासना – श्यामनगर मंडी होते हुए सिकंदराबाद में जीटी रोड पर आकर बुलंदशहर की ओर से अपने रास्ते तक जाएंगे। दिल्ली – सहारनपुर मार्ग पर हेवी वाहन बागपत की ओर से लोनी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यूपी गेट की साइड से आने वाले सारे वाहन जिन्हें बुलंदशहर जाना है, ये सभी वाहन डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुए बुलंदशहर की ओर आवागमन कर सकेंगे।

दिल्ली से जितने भी वाहन जा रहे हैं जिनको भी हरिद्वार या देहरादून जाना है, ये सभी वाहन डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 01 में सोनीपत एवम करनाल होते हुए सहारनपुर होकर हरिद्वार, देहरादून की तरफ जा सकेंगे। दिल्ली से सहारनपुर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार की भारी गाड़ियां वजीराबाद पुल आउटर रिंग रोड होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 01 से सोनीपत और करनाल होते हुए सहारनपुर की ओर जाएंगे।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच 09 से गौर ग्रीन, खोडा,सेक्टर 62,  सीआईएसएफ , कानवानी पुस्ता से इंदिरापुरम  क्षेत्र में नीचे की ओर भारी पहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। एनएच 9 से जल निगम टी प्वाइंट से नई लिंक रोड होकर मेरठ तिराहा के लिए भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर इनमैनटेक कॉलेज गाजियाबाद के सामने से मेरठ की ओर सभी भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण तरीके से बंद रहेगा। ये सभी वाहन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस इनमैनटेक कॉलेज गाजियाबाद से अपने बाएं से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल का प्रयोग कर अपने रास्ते तक जा सकेंगे।

मेरठ रोड पर भारी वाहन रहेंगे बंद

मोदीनगर, मेरठ, मुरादनगर से एएलटी, मेरठ, तिराहा, मोहननगर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। मेरठ से आने वाले भारी वाहनों का आवागमन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पूरी तरह से बंद रहेगा। इसी तरह डासना से मेरठ एक्सप्रेस पर भी आवा जाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

यहां पर नहीं चलेंगी गाड़ियां

बुलंदशहर की ओर से गाजियाबाद होकर दिल्ली की ओर जाने वाली सभी हेवी गाड़ियां गाजियाबाद में आकर श्याम नगर मंडी होते हुए कासना ग्रेटर नोएडा होकर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर ओखला बैराज डीएनडी फ्लाईओवर से व नोएडा मोड़ से दिल्ली जाएंगे।

बसों के लिए आवागमन की क्या है व्यवस्था

सीमापुरी बॉर्डर की ओर से कोई भी बस शहर नहीं जाएगी, उपरोक्त बसें दिलशाद गार्डन दिल्ली से होकर गाजीपुर मंडी होते हुए यूपी गेट से एनएच 9 का प्रयोग करते हुए डासना जाएगी। गाजियाबाद नगर में आने वाली सभी बसों का संचालन कमला नेहरू नगर से होगा। बुलंदशहर जाने वाली बस लालकुआं से मिलेगी। कोसांबी और आनंद विहार से संचालित बस गाजीपुर मंडी से यूपी गेट होते हुए एनएच 9 का प्रयोग करेंगी।

READ: khabrimedia- Top news-Latest Bollywood news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-