Traffic Update: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों को जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर

दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

Traffic Update- नोएडा-ग्रेटर नोएडा(Noida-Greater Noida) के लोगों को जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर सामने आई है। पहल यूपी सरकार की है जिसका फायदा नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे NCR को होने जा रहा है। दरअसल नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक नई सड़क बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ी है। सेक्टर-146 के सामने हिंडन पुल से नोएडा को जोड़ने के लिए 850 मीटर की एप्रोच रोड बनाने की तैयारी हो रही है।

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud: पेटीएम को ही लगा दिया 2 करोड़ का चूना

जो सड़क 45 मीटर चौड़ी होगी । साथ ही इसके दोनों ओर 7.5 मीटर चौड़ाई में ग्रीन बेल्ट तैयार की जाएगी। बताया रहा है कि इस सड़क को बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। दो-तीन महीने में सड़क बनाने का काम शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Flood News: नोएडा-गाज़ियाबाद में ‘जल प्रलय’! देखिए वीडियो

यह सड़क ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक को आपस में सीधे जोड़ेगी। ग्रेटर नोएडा की तरफ से सड़क निर्माण का कार्य काफी पूरा हो चुका है। इससे नोएडा- ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जाम में कमी आएगी। सड़क बनाने के लिए जारी किए गए टेंडर में सड़क निर्माण पर करीब 43.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित समयावधि के बाद टेंडर प्रक्रिया में आने वाली कंपनियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यहां पर कई साल से जमीन का विवाद बना हुआ था। इससे वर्ष 2019 से काम बंद पड़ा था। इसके साथ ही एप्रोच रोड का काम भी नहीं शुरू हो पाया था। अब यहां जमीन का विवाद सुलझाने के अलावा प्राधिकरण ने डूब क्षेत्र में मुआवजा दर भी बढ़ा दी हैं।

किसान यहां पर डूब क्षेत्र की दरों पर मुआवजे के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए प्राधिकरण ने सड़क बनाने के लिए जमीन लेने को नई दरों की मंजूरी 23 अप्रैल 2023 को बोर्ड से ली थी। डूब क्षेत्र जमीन दरें 2014 में 3500 रुपये वर्ग मीटर निर्धारित थी। नई दरें सेक्टर के हिसाब से 5326 रुपये कर दी गई हैं। इन दरों पर लगभग 4 हेक्टेयर जमीन प्राधिकरण 25 के आसपास किसानों की जमीन लेगा। अधिकारियों का कहना है कि किसान इस पर राजी हो गए हैं। मौके पर काम शुरू करने की सहमति दे दी है, इसलिए यहां पर काम शुरू करवाए जाने की तैयारी कर ली गई है।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi