गाड़ी चलाने वाले दें ध्यान..काला चश्मा नहीं लगाया तो…

बिजनेस

सड़क पर चलने वाले लोगों की सेफ्टी के लिए अपने ट्रैफिक रूल्स(traffic-rules) होते हैं. ताकि लोग सुरक्षित(Road Safety) रह सकें। अगल अलग देशों में अलग-अलग नियम और कानून होते हैं। ट्रैफिक के कुछ ऐसे-ऐसे नियम हैं। जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। क्या आप जानते हैं कि अगर बिना काला चश्मा पहने गाड़ी चलाते हैं तो आपका चालान हो सकता है? इसी तरह कुछ और ऐसे नियम है। जिन्हें जानना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें: सावधान! अगर अपनी गाड़ी पर नहीं दिया ध्यान..तो कटेगा 17 हज़ार का चालान!

सौ. सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में गाड़ी चलाने वाले सावधान!

अगर आप अपनी गाड़ी से ट्रेवल करते हैं तो आपको इस ट्रैफिक नियम का पता होना चाहिए नहीं तो भारी चालान कर सकता है. इस नियम के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं लेकिन अगर आप इस नियम को फॉलो नहीं करेंगे तो आपको काफी नुकसान का सामना करना होगा. अगर आप बिना काला चश्मा पहने गाड़ी चलाएंगे तो आपका चालान कटेगा..

आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताएंगे, जो सुनने में आपको अजीब लग सकते हैं लेकिन अगर इनका पालन न किया जाए तो मोटा चालान हो सकता है.

गंदी कार चलाने पर होगा चालान

रूस जैसे देश में अगर आप अपनी कार को बिना साफ किए गंदी कार से ही ड्राइव करते हैं तो इसके लिए आपको 30EUR यानी करीब 2,693 रुपये का चालान भरना पड़ेगा.

बिना काला चश्मा पहने ड्राइविंग की तो कटेगा चालान

स्पेन में एक ऐसा ट्रैफिक रूल है जहां अगर आप बिना ब्लैक सनग्लासेज लगाए ड्राइविंग करते हैं तो इसके लिए आपको फाइन भरना पड़ता है. इस नियम के बनाने के पीछ एक बड़ी वजह है कि यहां की सरकार का मानना है कि सन ग्लास पहनकर गाड़ी चलाने से धूप की वजह से सड़क पर कोई भी हादसा होने से रोका जा सकता है.

शर्टलेस होकर ड्राइविंग करने पर चालान

थाईलैंड में अगर कोई भी आदमी या औरत टॉपलेस होकर ड्राइविंग करते पाए गए तो इसके लिए उन्हें चालान भरना पड़ता है. यहां पर टॉपलेस या शर्टलेस होकर कार चलाना अपराध है.

READ: traffic-rules-you-will-be-fined-if-you-drive-car-without-sunglasses in spain