कल दिल्ली-NCR में थम जाएगी रफ्तार..मचेगा हाहाकार!

दिल्ली NCR

अगर आप दिल्ली-नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। कल 28 मई है। दिन रविवार। आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या खास है। तो हम आपको बता दें कि कल दिल्ली से लेकर नोएड-ग्रेटर नोएडा में भंयकर जाम लगने वाला है। अब इसकी वजह भी जान लीजिए

ये भी पढ़ें: Noida: महिला IT इंजीनियर ने किया सुसाइड

PIC-सोशल मीडिया

दरअसल देश की नई संसद का 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन समारोह में कई वीवीआईपी/वीआईपी और अन्य गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाजरी जारी की गई है। पुलिस ने लोगों को जरूरत नहीं होने पर नई दिल्ली के इलाके में आने से बचने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: नोएडा: 50 से ज्यादा सेक्टर में बवाल..देखिए हाल

PIC-सोशल मीडिया

दूसरी तरफ अपनी मांगों को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 40 गांवों के किसानों का हल्लाबोल जारी है। अखिल भारतीय किसान सभा के मुताबिक “हम 4 गुना सर्किल रेट मुआवज़ा, 10 फीसदी आबादी प्लॉट और बच्चों के लिए रोज़गार संबंधित पांच सूत्री मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।”15 मई को अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में 40 गांव के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। जिसमें 28 मई को प्राधिकरण का घेराव करने की बात कही गई।

PIC-सोशल मीडिया

ज़रा सोचिए..थोड़े से जाम में हम कितना परेशान हो जाते हैं। वहीं अगर 40 गांव के किसान चक्का जाम कर दें तो नोएडा-ग्रेटर नोएडा की क्या हालत होगी ये सोच से भी परे है। किसानों ने साफ कह दिया है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आर-पार की लड़ाई होगी।

READ: Noida news-Greater Noida News-farmers-protest-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news