small electric car

पौने 2 लाख में मिल रही इलेक्ट्रिक कार..हो गए ना हैरान?

दिल्ली दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम जैसे मेट्रो स्टेशनों में पार्किंग और जाम की गंभीर समस्या का सामना गाड़ियों के चालकों को करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए अब इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ने लगे ईवी इंडिया एक्सपो के दूसरे दिन मां लक्ष्मी ई व्हीकल की तरफ से जापानी कंपनी याकूजा के साथ मिलकर मिनी कार लॉन्च कर दिया है। ये कार कहीं से भी आसानी से निकल जाएगी और थोड़ी सी जगह में बड़े ही आराम से पार्क भी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: नई संसद में कौन मंत्री कहां बैठेंगे..देखिए पूरी लिस्ट

ईवी इंडिया एक्सपो के दौरान बहुतायत संख्या में लोग इस मिनी कार की ओर आकर्षित हुए। वहीं, हरियाणा के सिरसा में कंपनी ने इसका प्लांट भी लगाया हुआ है। ये स्माल कार न केवल मेट्रो शहरों के लिए बल्कि छोटे शहरों के छोटे रास्तों के लिए भी परफेक्ट है। कंपनी ने इसके दो वर्जन में बैटरी की क्षमता को दो गुना बढ़ाया है। इसे आप एक बार फुल चार्ज कर लें तो ये कार करीब 70 किलोमीटर और दूसरी 140 किलोमीटर तक चलती है। 12 वोल्ट की ये 6 सेल वाली बैटरी और दूसरे वर्जन में 12 सेल वाली बैट्री दे रखी गई है। प्राइस की बात करें तो 1.70 लाख और 1.85 लाख रुपए है। कार में एक आगे चालक की सीट है और साथ ही पीछे भी दो लोग बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं।

संदीप कुमार जो कि कंपनी के सेल्स मैनेजर हैं, इनका कहना है कि 75 किलोमीटर की टॉप स्पीड, ब्लूथूट, रियर कैमरा, पावर विंडो, अलॉय व्हील और साथ ही डैशबोर्ड में एलईडी है। कार में सन रूफ भी मौजूद है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi