Traffic Advisory: नोएडा और दिल्ली आने-जाने वालों के लिए आज का दिन चुनौती भरा हो सकता है।
Traffic Advisory: नोएडा और दिल्ली आने-जाने वालों के लिए आज का दिन चुनौती भरा हो सकता है। नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) सेक्टर-21A में 8 दिसंबर 2025 को होने वाले बड़े कार्यक्रम के कारण आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक (Heavy Traffic) और जाम की आशंका है। भीड़ को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने कई रूटों में बदलाव किया है, जिससे यात्रियों को परेशानी से बचाया जा सके। पढ़िए पूरी खबर…

दिल्ली में आज से बड़ा कार्यक्रम, कई व्यस्त रूट प्रभावित
आपको बता दें कि दिल्लीवालों के लिए भी आज से यातायात संबंधी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आज से 13 दिसंबर तक लाल किले पर संस्कृति मंत्रालय का बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। UNESCO इंटैन्जिबल कल्चरल हेरिटेज पर अंतर-सरकारी समिति के 20वें सत्र को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई पाबंदियां और डायवर्जन लागू किए हैं। हर दिन सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग के आसपास ट्रैफिक बेहद प्रभावित रहेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इन रूट्स पर रहेगा प्रतिबंध
जरूरत पड़ने पर नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग पर यातायात पूरी तरह रोका भी जा सकता है। डायवर्जन लागू होने पर चांदनी चौक जाने वाले वाहनों को छत्ता रेल चौक, टी-पॉइंट सुभाष मार्ग, शांति वन चौक, जीपीओ चौक, दिल्ली गेट और हनुमान मंदिर क्रॉसिंग से होकर दूसरे रास्तों पर भेजा जाएगा।
विजिटर्स के लिए पार्किंग व्यवस्था
लाल किले और चांदनी चौक बाजार आने वाले विजिटर्स के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष पार्किंग व्यवस्था की है। लोगों से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें और सड़क किनारे या अनधिकृत स्थानों पर पार्किंग से बचें। भीड़ और अव्यवस्था को रोकने के लिए कई पार्किंग पॉइंट निर्धारित किए गए हैं, जहां आगंतुक सुरक्षित रूप से वाहन पार्क कर सकते हैं। इनमें परेड ग्राउंड (नेताजी सुभाष मार्ग), एएसआई पार्किंग (रेड फोर्ट, निषाद राज मार्ग), दंगल मैदान पार्किंग (एसपीएम मार्ग), ओमेक्स मॉल पार्किंग (एचसी सेन रोड) और चर्च मिशन रोड पार्किंग शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः Zero Balance: 2026 से बदल जाएगा जीरो बैलेंस का फार्मूला, अकाउंट में रखने होंगे इतने पैसे
नोएडा में यहां रहेगा डायवर्जन
रजनीगंधा चौक से सेक्टर 12-22-56 तिराहे की ओर जाने वाला ट्रैफिक स्टेडियम के पास से न होकर सेक्टर 10-21 यू-टर्न, जलवायु विहार, निठारी, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी और गिझौड़ के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
सेक्टर 12-22-56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाले वाहनों को सीधे नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें सेक्टर 57 चौराहा, गिझौड़ चौक और सेक्टर 31-25 चौक की ओर भेजा जाएगा।
सेक्टर 12-22-56 तिराहे से रजनीगंधा चौक जाने वालों को मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8-10-11-12 चौक और हरौला/झुंडपुरा चौक होकर भेजा जाएगा।
डीएम चौक और जलवायु विहार से मोदी मॉल या एडोब/रिलायंस चौक जाने वाले वाहनों को निठारी, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी और गिझौड़ चौक की दिशा से भेजा जाएगा।
सेक्टर 54 चौकी तिराहा से जलवायु विहार जाने वाला ट्रैफिक गिझौड़ चौक, सेक्टर 31-25 चौक और निठारी होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
सिटी सेंटर से एडोब/रिलायंस चौक जाने वालों के लिए नया रूट एनटीपीसी अंडरपास, फिर बायां मोड़ और उसके बाद यू-टर्न लेकर गिझौड़ चौक की तरफ रखा गया है।
ये भी पढ़ेंः Bengaluru: बेंगलुरु में सॉफ़्टवेयर इंजीनियर का सुसाइड, वजह जान कर हैरान रह जाएंगे
यात्रियों से अपील
यातायात पुलिस ने लोगों से नियमों का पालन करने और तैनात पुलिसकर्मियों का सहयोग करने की अपील की है। साथ ही रियल-टाइम अपडेट के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है। इसके अलावा व्हाट्सऐप नंबर 8750871493, और हेल्पलाइन 1095/011-25844444 भी जारी किए गए हैं।

