कम पैसों में भारत में घूमने की 5 सबसे सस्ती जगह देख लीजिए

Life Style Trending

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

कई बार लाइफ इतनी बोरिंग लगने जाती थी कि कहीं घूमने का मन करने लगता है, लेकिन ऐसी डेस्टिनेशन मिल पाना आसान नहीं होता है,जहां आपका कम बजट हो तो भी आप कम पैसों में आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये जगहें भारत की सबसे सस्ती जगहें घूमने के लिए हो सकती हैं।

कम पैसों में घूमने की ये है सबसे बेस्ट जगहें
उदयपुर ( Udaipur)

उदयपुर भारत के सबसे आकर्षक शहरों में से एक है, ये जगह भी बजट में घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है। यहां पर आपको बहुत सुंदर सुंदर झीलें मिलेंगी। यहां आपको रहने से लेकर खाने का अच्छा खासी मिल जाएगी। 700 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक होगा। पिछोला झील, सिटी पैलेस, फतेहपुर सागर, विंटेज कार संग्रहालय, एकलिंगजी मंदिर यहां का मेन आकर्षण हैं।

Pic: Social Media

गोवा ( Goa)
कम पैसों में घूमने की बात हो रही है, तो इस लिस्ट में गोवा का नाम सर्वप्रथम नम्बर पर आता है। भारत की पार्टी राजधानी भी लोगों के साथ घूमने के लिए कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं तो साउथ गोवा से शुरुआत कर सकते हैं। यहां रहने और ठहरने के लिए आपको 700 रुपए से लेकर के 1500 रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे।

Pic: Social Media

वाराणसी ( Varanasi)
वाराणसी में कई सारे मंदिर हैं, इसलिए इसे “मंदिरों का शहर” भी कहा जाता है। वाराणसी को पवित्र गंगा के कारण भी लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा देखा जाता है। यहां पर रहने के लिए आपको 500 से लेकर के 1000 तक खर्च करना पड़ेगा।

Pic: Social Media

दार्जिलिंग ( Darjeeling)
यदि आप हरी भरी जगह को खोज रहे हैं तो ये किसी जन्नत से से कम नहीं लगेगी। दार्जिलिंग आपके लिए बेस्ट प्लेस में से एक साबित हो सकती है। हिमालयन रेलवे में सवारी का आनंद लेने से लेकर ऊंचाई वाला रेलवे स्टेशन तक, गर्मा गर्म देसी चाइनीज खाने तक आप दार्जिलिंग का मजा ले सकते हैं। यहां रहने से लेकर रुकने के लिए 1100 से 1500 के बीच तक आपको खर्च करने पड़ेंगे।

Pic: Social Media

ऋषिकेश (Rishikesh)
ऋषिकेश एक आध्यात्मिक केंद्र और पानी के खेल के प्रति उत्साही लोगों की पसंदीदा जगह है। ऋषिकेश ने 1960 के दशक में तब सबसे प्रसिद्ध हासिल की थी। जब यहां दुनिया का फेमस बीटल्स बैंड यहां आया था। ये जगह न केवल रिवर राफ्टिंग, योग, बंजी जंपिंग जैसी एक्टिविटीज के कारण से भी सैलानियों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है। यहां पर आपको रहने और खाने का खर्चा 800 से 1200 रुपए के आसपास पड़ेगा।

Pic: Social Media

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi