PM Modi will grand welcome Team India

कल होगी चैंपियंस की घर वापसी, PM मोदी करेंगे टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के बारबाडोस में भारत का झंडा लहरा कर टीम इंडिया (Team India) कल सुबह दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लैंड करेगी जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा तो उसके बाद सभी खिलाड़ी और टीम मेंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करने के बाद उनके साथ लंच करेंगे।
ये भी पढ़ेः वर्ल्ड चैंपियन पर पैसों की बारिश..टीम इंडिया को 125 करोड़ का इनाम

टीम इंडिया (Team India) ने बारबाडोस से भारत के लिए उड़ान भर दी है। बताया जाता है कि बीसीसीआई (BCCI) ने टीम के लिए एयर ​इंडिया की स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया है। 29 जून को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद बारबाडोस में भयंकर तूफान आया हुआ है, इस कारण टीम की वापसी नहीं हो पा रही थी। लेकिन बताया जाता है कि आज भारतीय समय अनुसार एक बजे के करीब बारबाडोस से उड़ान भर चुकी है और गुरुवार सुबह भारत पहुंच जाएगी।

टीम इंडिया करीब सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेगी और इसके बाद ब्रेकफास्ट किया जाएगा। भारतीय खिलाड़ी इस मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे। यहां विक्ट्री परेड होगी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह प्राइज मनी देंगे। टीम इंडिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भी भारी संख्या में समर्थक पहुंच सकते हैं।

Pic Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होगी। यहां खुली बस में करीब 1 किलोमीटर तक टीम इंडिया के खिलाड़ी खुली बस में विक्ट्री परेड का हिस्सा लेंगे। यह परेड नरीमन पॉइंट से वानखेडे़ स्टेडिमय के बीच होगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी।

ये भी पढ़ेः रविंद्र जड़ेजा ने T-20 क्रिकेट को कहा अलविदा, रोहित-विराट पहले ही ले चुके है संन्यास

टीम इंडिया (Team India) ने 13 साल पहले वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उस दौरान टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम और फैंस सदमे में थे। 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी। इसके बाद 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हरा दिया था। लेकिन इस वर्ल्ड कप में पूरा हिसाब बराबर हो चुका है। पूरे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अपराजेय रही।