Punjab News: आज पंजाब के फिरोजपुर में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) रोड शो करेंगे। बता दें कि मिशन ‘आप’ 13-0 को लेकर सीएम भगवंत मान आज पंजाब के 2 हलकों फिरोजपुर व फरीदकोट पहुंच रहे हैं। यहां वे रैली भी करेंगे और रोड शो (Road Show) निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। फिरोजपुर (Firozpur) में जहां वे रोड शो निकाल जगदीप सिंह काका बराड़ के लिए वोट मांगेंगे, वहीं फरीदकोट (Faridkot) में कर्मजीत अनमोल के हक में रैली करेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM मान का बड़ा हमला बोले केजरीवाल जी की बीमारी का बनाया जा रहा मजाक
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
फिरोजपुर में ये कार्यक्रम जग्गा नामदेव चौक (Jagga Namdev Chowk) से शुरू होगा। जहां तकरीबन 2 बजे के करीब सीएम मान पहुंच जाएंगे। सीएम के आने की जानकारी के बाद से ही इलाके में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम भगवंत मान का ये रोड शो एक तरीके से काका बराड़ का शक्ति प्रदर्शन रहने वाला है।
वहीं, फरदीकोट के बाघा पुराना में कर्मजीत अनमोल की तरफ से रैली रखी गई है। जहां सीएम मान रोड शो (CM Mann Road Show) के बाद सड़क मार्ग से ही पहुंचेंगे। अनुमान है कि 3 से 4 बजे के करीब सीएम मान बाघा पुराना की जग्गा सुभाष मंडी पहुंच जाएंगे।
सीएम मान हर क्षेत्र में करेंगे रैली
पंजाब में ‘आप’ 13-0 का लक्ष्य पाने के लिए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) हर लोकसभा हलके में जाएंगे। हर हलके में जाकर प्रचार करने की घोषणा सीएम मान ने पहले ही कर दी थी। चुनावों तक अब सीएम मान का पूरा फोकस पंजाब पर रहने वाला है। इससे पहले सीएम मान अमृतसर, गुरदासपुर व जालंधर में कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं।
सभी सीटें घोषित करने वाली ‘आप’ पार्टी बनी
पंजाब में सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने वाली पार्टी सिर्फ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ही है। इस पार्टी ने पंजाब भर में जहां सबसे पहले सभी 13 की 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, वहीं उम्मीदवारों की घोषणा की शुरुआत करने वाली पार्टी भी ‘आप’ ही थी।
ये भी पढ़ेः CM मान का केंद्र पर हमला..बोले 400 पार का नारा सिर्फ़ एक जुमला
इस बार मैदान में 5 कैबिनेट व 3 विधायक
पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार है। इसके बावजूद ‘आप’ में कैंडिडेट की कमी देखने को मिली है। ‘आप’ ने 13 सीटों में से 8 पर अपने मौजूदा मंत्री व विधायकों को उतारा है। वहीं 2 सीटें 3 सीटें ऐसी हैं, जहां दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को जगह दी गई है।