Tirupati Mandir

Tirupati Mandir: तिरुपति मंदिर में नहीं होगी भगदड़, जानिए श्रद्धालुओं की भीड़ कैसे होगी ट्रैक?

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Tirupati Mandir: भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक तिरुमला तिरुपति मंदिर अब टेक्नोलॉजी की राह पर कदम बढ़ा चुका है।

Tirupati Mandir: भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिरुमला तिरुपति मंदिर (Tirumala Tirupati Temple) में अब श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालना और आसान होने जा रहा है। यहां जल्द ही एआई (AI) से लैस कमांड कंट्रोल सेंटर शुरू किया जाएगा। यह देश के किसी भी मंदिर में स्थापित होने वाला अपनी तरह का पहला सिस्टम होगा। यही वजह है कि तिरुपति मंदिर को भारत का पहला ‘AI टेंपल’ (AI Temple) कहा जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

वैकुंठम-1 कॉम्प्लेक्स में बना कंट्रोल सेंटर

नया इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर वैकुंठम-1 कॉम्प्लेक्स में तैयार किया गया है। यहां पर बड़ी डिजिटल स्क्रीन पर मंदिर परिसर में लगे सभी CCTV कैमरों की लाइव फीड देखी जा सकेगी। इस सिस्टम को 25 से अधिक तकनीकी विशेषज्ञों की टीम संचालित करेगी। खास बात यह है कि कैमरों में चेहरा पहचानने की क्षमता है, जिससे आसानी से यह पता लगाया जा सकेगा कि कतार में कितने श्रद्धालु खड़े हैं और उन्हें दर्शन के लिए कितना समय लगेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भीड़ प्रबंधन में मददगार होगा AI

एआई से लैस यह सिस्टम 3D मैप तैयार करता है, जिससे जमीनी स्थिति का वास्तविक चित्र दिखाई देगा। यह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की पहचान करके उन्हें कम करने के सुझाव भी देगा। इसके अलावा, विभिन्न स्रोतों से आने वाले आंकड़ों का विश्लेषण कर यह भी अनुमान लगाया जा सकेगा कि कब मंदिर में सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। इससे तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को संसाधनों का सही आवंटन करने और दर्शन की समय सारणी में सुधार करने में मदद मिलेगी।

सुरक्षा और सहायता सेवाओं में भी कारगर

नया एआई सिस्टम सुरक्षा (AI System Security) के लिहाज से भी बेहद अहम साबित होगा। यह चोरी या अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान करने में सक्षम है। साथ ही यह खोए हुए लोगों को ट्रैक करने में भी मदद करेगा। अलीपिरी जैसी जगहों पर अधिक कैमरे लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा की शुरुआत से ही निगरानी की जा सके।

ये भी पढ़ेंः SBI Scholarship: SBI दे रहा है 20 लाख तक की स्कॉलरशिप, आवेदन की तारीख़ नोट कीजिए

आपात स्थिति में तेजी से कार्रवाई

एआई कैमरे (AI Cameras) श्रद्धालुओं के चेहरे के भावों का विश्लेषण कर यह भी पहचान सकते हैं कि किसी को परेशानी हो रही है या नहीं। इससे मंदिर स्टाफ तुरंत मदद पहुंचा सकेगा। किसी आपातकाल की स्थिति में यह सिस्टम श्रद्धालुओं को बाहर निकलने का सबसे नजदीकी रास्ता भी दिखा देगा।