Noida से दिल्ली कार ले जाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर
Delhi News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) से दिल्ली जाते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें नोएडा-दिल्ली (Delhi) में इन दिनों चोर खूब एक्टिव हैं, जरा सी लापरवाही पर आपका पूरा सामान गायब कर देते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भारत नगर में बीजी ट्रैफिक वाली एक चौराहे पर, जहां गुलेल गिरोह के बदमाशों ने एक कार की खिड़की तोड़कर एक करोड़ रुपये के गहने चोरी कर लिए। पुलिस के अनुसार गुलेल गिरोह (Gulel Giroh) दिल्ली भर में लूटपाट करने के लिए गुलेल का प्रयोग करता है। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) चेक की जा रही है। दोनों बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। वे किस रास्ते गए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा को बिजली संकट से मुक्ति बस मिलने ही वाली है

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, करोल बाग में आभूषण विजय जेम्स के मालिक विजय वर्मा रोज की तरह रात लगभग 8.15 बजे दुकान से घर के लिए निकले। वह अपने बेटे और ड्राइवर के साथ शालीमार बाग स्थित अपने घर वापस आ रहे थे, इसी समय स्कूटर पर सवार दो लोगों ने उनका पीछा करना शुरू किया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
एक खबर के अनुसार, इस दौरान ट्रैफिक सिग्नल पर एक बदमाश ने गुलेल चलाकर कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद दूसरे ने गेट खोला और सोने के आभूषण से भरे बैग को उड़ा दिया। बदमाश कुछ ही पलों में पूरी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इसके बाद रात लगभग 9 बजे विजय जेम्स के मालिक विजय वर्मा ने पुलिस को फोन करके बताया कि लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास लुटेरे उनका एक करोड़ रुपये के गहनों से भरा बैग चोरी कर लिया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: महागुन मायवुड के फ्लैट बायर्स का हल्लाबोल
पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) बिशम सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद जांच टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की। इसमें दिख रहा है कि कॉलेज के पास लाल बत्ती पर स्कूटर पर सवार दो बदमाश उनकी कार के पास रुके। पीछे बैठे शख्स ने खिड़की तोड़ने और बैग छीनने के लिए गुलेल का प्रयोग किया। घटना को अंजाम देकर बदमाश तुरंत फरार हो गए।