Greater Noida West

Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज में फ्लैट लेने वाले ये ख़बर पढ़ लें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज की यह खबर जरूर पढ़ें

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सुपरटेक इकोविलेज (Supertech Ecovillage) में फ्लैट देने के नाम पर बिल्डर पर लगभग 31 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कंपनी के मालिक, उनकी पत्नी, पुत्र और निदेशक समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Noida: इस सोसायटी में होगी रजिस्ट्री..हज़ारों फ्लैट ख़रीदारों को राहत

Pic Social Media

आपको बता दें कि बिसरख थाना क्षेत्र के गांव चिपियाना बुजुर्ग निवासी भूपेंद्र सिंह ने कोर्ट में दी याचिका दायर की थी कि साल 2012 में उन्हें एक फ्लैट की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने सेक्टर-58 के बी ब्लॉक सुपरटेक हाऊस (Supertech House) स्थित ऑफिस में मुलाकात कंपनी के मालिक आरके अरोड़ा (RK Arora), इनकी पत्नी संगीता अरोड़ा, पुत्र मोहित आरोड़ा और निदेशक गुलशन लाल खेरा से की। इन लोगों ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-16 स्थित प्रोजेक्ट इको विलेज-2 में एक फ्लैट देने की बात की।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

2015 में मिलना था फ्लैट

प्रोजेक्ट देखकर शिकायतकर्ता फ्लैट खरीदने के लिए राजी हो गया। उन्होंने सी टावर स्थित 13वीं मंजिल फ्लैट बुक किया। इस समझौते के तहत 22 जनवरी 2013 को फ्लैट का आवंटन पत्र एमएस सुपरटेक लिमिटेड एंड भूपेंद्र सिंह के नाम से हुआ। फ्लैट खरीदने के लिए पीड़ित ने 30 लाख 93 हजार 32 रुपए अलग-अलग समय पर नकद व चेक के जरिए से बिल्डर कंपनी को किया। साल 2015 में फ्लैट का पजेशन देने की बात कही गई थी।

ये भी पढे़ंः Greater Noida: देखते-देखते धूं धूं कर जल उठी लाखों की BMW कार..देखिए वीडियो

किसी और को बेच दिया गया फ्लैट

पैसा लेने के बाद शिकायतकर्ता को फ्लैट नहीं दिया गया। जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके किसी दूसरे को फ्लैट बेच दिया है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सुपरटेक प्रबंधन का इस संबंध में कहना है कि उन्हें अभी मामले की कोई जानकारी नहीं है।