क्रिसमस-न्यू ईयर मनाने उत्तराखंड-हिमाचल जाने वाले खबर जरूर पढ़िए

Trending उत्तराखंड

Traffic Jam News: देशभर के कई हिस्सों में टूरिस्ट प्लेस पर कई किलोमीटर लंबा जाम (Jam) लग गया है। क्रिसमस (Christmas) और नए साल से पहले उत्तराखंड के पर्यटन स्थल सैलानियों (Tourists) से भरे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोग घंटों से जाम में फंसे हुए है। और गाड़ियों की लंबी कतारें लगी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली में 20 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती..पढ़िए क्या है पूरा मामला?

Pic Social Media

क्रिसमस और न्यू ईयर (Christmas and New Year) को लेकर लोग सेलिब्रेशन के मूड में आ गए है। देश के कई हिस्सों में टूरिस्ट प्लेस पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। लोग घंटों से जाम में फंसे हुए है। गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं। अटल टनल तक जाने वाले नेशनल हाईवे पर कसोल और जारी के साथ ही मनाली और वशिष्ठ चौक, आलू ग्राउंड से रांगड़ी और सोलांग नाला से अटल सुरंग के बीच ट्रैफिक पूरी तरह जाम है।

यातायात निरीक्षक आदेश कुमार (Adesh Kumar) ने बताया कि शहर के अधिकांश होटल क्रिसमस के लिए एडवांस बुक हो गए हैं। वहीं क्रिसमस पर शहर के 70 प्रतिशत होटल पैक हो गए हैं। शहर में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से चौक चौराहों पर ट्रैफिक जाम लगा है। पर्यटक और स्थानीय लोग जाम से परेशान दिखे। वहीं पुलिस को भी स्थिति संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

अटल टनल से मनाली पहुंचने में लग रहे चार घंटे से ज्यादा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनाली के अटल टनल (Atal Tunnel) से सोलंग नाला तक भारी जाम लगा हुआ है। पर्यटकों को अटल टनल से मनाली पहुंचे में लगभग 4 घंटे से ज्यादा लग गए। अटल टनल के पास हुई बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही को सोलंगनाला तक रोक दिया था। जिसके चलते सोलंगनाला में ही पर्यटकों ने वाहन सड़कों पर ही पार्क कर दिए। इससे यहां गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

शिमला प्रशासन ने बताया है कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शहर में पहली बार विंटर कार्निवल की घोषणा की है। सप्ताह भर चलने वाला विंटर कार्निवल क्रिसमस के दिन दोपहर में शुरू होगा। और नए साल की पूर्व संध्या तक चलेगा। विंटर कार्निवल का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) करेंगे। इसमें समृद्ध हिमाचल संस्कृति और व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा।

केवल होटल में बुकिंग वालों को ही एंट्री

देशभर से पर्यटक क्रिसमस और नए साल के जश्न मनाने के लिए नैनीताल (Nainital) समेत आस-पास के क्षेत्र में पहुंचने लगे है। लेकिन नैनीताल आ रहे पर्यटकों को शहर में प्रवेश से पहले जाम की समस्या से जूझना पड़ा। पुलिस प्रशासन ने नैनीताल के प्रवेश द्वार कालाढूंगी नैनीताल मार्ग और हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर पर्यटकों के वाहनों को रोककर रुसी बाईपास से गुजारा जा रहा है। शहर में केवल उन्हीं पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है। जिन लोगों की पहले से होटल में बुकिंग है।

Pic Social Media

औली में पहुंची पर्यटकों की भारी भीड़

औली में पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंचने से जाम (Jam) के हालात पैदा हो गए है। औली में इस समय बर्फ पिघल चुकी है। लेकिन पर्यटकों का यहां तांता दिखाई दे रहा है। औली के चीयर लिफ्ट में पर्यटकों भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पर्यटक अब लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे है। लेकिन बर्फ ना होने के चलते पर्यटकों को मायूस भी होना पड़ रहा है। बावजूद इसके औली की वादियों में चीयर लिफ्ट का आनंद उठाने के लिए पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है।

इस एक्सप्रेसवे पर 6 किलोमीटर लंबा जाम

बता दें कि लंबे वीकेंड के चलते पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे (Pune-Mumbai Expressway) पर जाम लग गया है। मुंबई से पुणे की ओर आने वाले वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसके चलते पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अडोशी टनल और अमृतांजन ब्रिज के बीच 5-6 किलोमीटर तक ट्रैफिक बहुत धीमी गति से चल रहा है।

दिनभर में कई बार यातायात प्रभावित रहा

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बताया है कि क्रिसमस में पर्यटकों की भीड़ बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है। नैनीताल के पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने से नगर में दिनभर में कई बार यातायात प्रभावित रहा। शहर में लगातार वाहनों के प्रवेश से तल्लीताल, मल्लीताल व मालरोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। और वाहन धीरे-धीरे कर चल रहे है। इसके चलते पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों को अस्थाई पार्किंग स्थलों में रोका जा रहा है।