नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा पर भी मौसम की मार पड़ी है। भारी बारिश के बाद हाईवे वे पर मलबा आने से यात्रा प्रभावित हो रही है। गंगोत्री, बदरीनाथ हाईवे बंद होने से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। उत्तराखंड में बारिश रुकने के बाद भूस्खलन से कुल 184 रोड बंद हो गई।
((इस तरह की रोच जानकारी के लिए आप ख़बरीमीडिया के यूट्यूब चैनल को लाइक करें-सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाना ना भूलें))
राज्य में वहीं अब बंद सड़कें 339 हो चुकी हैं। इनमें 10 स्टेट हाइवे भी शामिल हैं, बंद सड़कों को खोलने का काम लगातार जारी है। वहीं लोनिवि के विभागाध्यक्ष डीके यादव ने बताया कि अवरुद्ध सड़कें खोलने के लिए कुल 257 मशीनें भी लगाई गई हैं। रोड के बंद पड़ जाने की वजह से जगह जगह यात्री फंस गए हैं।
उत्तरकाशी में लगातार बारिश ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद रहने से दोनों धाम की यात्रा प्रभावित हुई है। हाईवे बंद रहने से गंगोत्री धाम की यात्रा दो दिन से फिलहाल बाधित पड़ी है। गंगोत्री हाईवे के करीब पांच स्थानों पर बंद होने के कारण यात्रियों को जिला मुख्यालय सहित जगह-जगह सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है
चिंता की बात है कि यूपी, दिल्ली-एनसीआर, एमपी, सहित देश से के अन्य राज्यों से गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री सड़कें बंद होने से फंस रहे हैं। यात्रियों से अपील की जाती है कि वे चार धाम यात्रा पर जाने से पहले उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान का अपडेट जरूर लें।