T-20 वर्ल्डकप के बीच इस स्टार भारतीय ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जहां एक तरफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के अभियान से पहले ही स्टार खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी।
ये भी पढ़ेः टीम में मौका नहीं मिलने से नाराज रहाणे ने लिया बड़ा फैसला, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

39 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच आठ फरवरी, 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। चार मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने सिर्फ 35 रन बनाए थे। इस सीरीज में उन्हें सिर्फ दो मुकाबलों में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप 2019 में भी हिस्सा लिया था। जाधव ने अपने संन्यास की पुष्टि करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और अपने करियर के दौरान सभी समर्थन और प्यार के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।

जाधव ने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। मुझे दोपहर 3 बजे से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर माना जाए। केदार जाधव भले ही साल 2019 का विश्व कप खेले हों, लेकिन 2023 विश्व कप के लिए वे नजर नहीं आए। जब​टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात आती है तो उन्होंने केवल नौ मैच खेले और 123.23 की स्ट्राइक-रेट से केवल 122 रन बनाए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः T-20 वर्ल्डकप के बीच इस खिलाडी ने रचाई शादी, KKR को बना चुका है चैंपियन

दिलचस्प बात यह है कि केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिताबी मुकाबले में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2023 के दूसरे हाफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था।

केदार जाधव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2014 में किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रांची में पहला वनडे 16 नवंबर 2014 को खेला था। 73 वनडे में जाधव ने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए। जाधव ने 27 विकेट भी अपने नाम किए। अंतरराष्ट्रीय टी20 की बात करें तो जाधव ने नौ मैचों में 123.23 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए।

Pic Social Media