कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Cricket News: विराट कोहली वर्तमान में क्रिकेट खेलने वाले सबसे अमीर इंटरनेशनल क्रिकेटर है लेकिन एक ऐसा भी क्रिकेटर है जो क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी कोहली (Kohli) से ज्यादा संपति का मालिक है जिसकी चर्चा आज पूरे विश्व क्रिकेट में हो रही है। हम बात कर रहे है अफगानिस्तान टीम को विश्वकप में 2 ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा के बारे में जिनकी कोचिंग में अफगानिस्तान टीम ने इस विश्वकप में पहले इंग्लैंड को हराया फिर अपने बसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पटखनी देकर कभी न भूलने वाला घाव पाकिस्तान टीम को दे दिया।
ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप में दर्ज की बड़ी जीत,नीदरलैंड को 309 रनों से हराया
ये भी पढ़ेंः वार्नर ने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी,रोहित के रिकॉर्ड पर अब नज़र
अफगानिस्तान की जीत के बाद हर तरफ अजय जडेजा की चर्चा होनी शुरू हो गई क्योंकि जडेजा फिलहाल विश्वकप के लिए अफगानिस्तान टीम से मेंटोर के तौर पर जुड़े हुए है और अपनी तजुर्बा का पूरा इस्तेमाल करते हुए भी दिखाई दे रहे है। लेकिन क्या आपको पता है अजय जडेजा विराट कोहली की भी अमीर क्रिकेटर है। विराट कोहली की जहां नेट नेटवर्थ 1000 करोड़ के आस पास की है तो वहीं अजय जडेजा (Ajay Jadeja) की नेटवर्थ 1455 करोड़ के करीब है।
अब आप सोच रहे होंगे कि जडेजा को क्रिकेट छोड़े 20 साल से ऊपर हो गया फिर भी इतनी संपत्ति कैसे है तो आपको बता दे अजय जडेजा क्रिकेट से तो कमाई किये ही है इसके अलावा वो गुजरात के नवानगर शाही परिवार से आते है और उनकी पैतृक संपत्ति काफी अधिक है इसकी वजह से वो धन के मामले में विराट कोहली से कही आगे है।
अजय जडेजा का पूरा नाम अजय दौलतसिंह जडेजा है. अजय जडेजा का जन्म 1 फरवरी 1971 में जामनगर, गुजरात में हुआ. अजय जडेजा के पिताजी का नाम दौलतसिंह जडेजा और माताजी का नाम ग्यानबा जडेजा है.अजय जड़ेजा के ही पूर्वजों ने ह़ी भारत में क्रिकेट खेलना शुरू किया. यह वह दौर था जब भारत में क्रिकेट से जादा हॉकी काफी लोकप्रिय खेल था. उस वक्त लोग हॉकी देखना और खेलना ह़ी पसंद किया करते थे.
उस वक्त के “राजा रणजीतसिंह जी” और “राजा दिलीपसिंह जी” ने पूरे भारत में क्रिकेट को पहुंचाया. और राजा रंजीतसिंह जी Ajay Jadeja के पिताजी के दादा थे. और वह पहले भारतीय हैं जिन्होंने विदेश में जाकर क्रिकेट खेला.राजा रंजीतसिंह के ही नाम पर भारत में प्रतिष्ठित “रणजी ट्रॉफी” घरेलू टूर्नामेंट खेली जाती है. और राजा दिलीपसिंह जी के नाम पर “दुलीप ट्रॉफी” खेली जाती है. इस रॉयल फैमिली से आने के कारण अजय जडेजा के नस-नस में क्रिकेट मौजूद था.
अजय जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 15 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक और 26.18 की औसत से महज 516 रन बना पाये. वहां उनका सर्वश्रेष्ठ 96 रन था।।इसके अलावा जडेजा ने वनडे में 196 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतक की मदद से 37.47 के औसत से 5359 रन बनाए. वहां उनका सर्वश्रेष्ठ 119 रन।