Whatsapp चलाने वाले पहले ये ज़रूरी ख़बर ज़ल्दी पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

डिजिटल युग में व्हाट्सऐप ( Whatsapp) हमारी ज़रूरत बन चुका है। ऐसे में सभी WhatsApp यूज़र्स के लिए एक ज़रूरी ख़बर सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक़ इसी साल यानी 2024 जून तक फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विस को बंद कर दिया जाएगा।

अगर फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विस बंद हो जाती है तो आपको पुराने मैसेज का बैकअप नहीं मिलेगा। अभी आप जैसे ही Whatsapp लॉगिन करते हैं, तो जितने भी पुराने मैसेज हैं उनका बैकअप मिल जाता है। लेकिन जून 2024 के बाद से अब नहीं हो पाएगा।

डिटेल में जानने के लिए जानिए विस्तार से समझिए क्या है Whatsapp से जुड़ा ये पूरा मामला:

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक Whatsapp Chat का मुफ्त में ही Google Drive Chat Back-up आसानी से मिल जाया करता था। ऐसे में एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स को कुल 15 GB फ्री क्लाउड स्टोरेज बैकअप मिलेगा। उसी में आपको जी मेल, ड्राइव और WhatsApp Chat Back-up ऑफर किया जाएगा।

तो क्या देने होंगें अब हर महीने 130 रुपए

यदि आप Whatsapp Chat Back-up के लिए एक्स्ट्रा स्पेस चाहते हैं,तो आपको 15 GB के अलावा अलग से Cloud Storage लेना होगा। इसके लिए आपको हर महीने 130 रूपये चार्ज देने होंगें। Google ने Google ड्राइव के लिए अपने नियमों में ये बड़े बदलाव किए हैं, जो इस साल जून महीने तक प्रभावी हो सकते हैं।

हालांकि, जब नए नियम लागू होंगें उससे पहले यूजर को तकरीबन 30 दिनों के पहले नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। वैसे WhatsApp में हो रहे इस नए बदलाव को Whatsapp बीटा अपडेट के लिए रोलआउट करना भी अब शुरू कर दिया गया है।