Noida-ग्रेटर नोएडा से एयरपोर्ट तक डायरेक्ट कनेक्ट होगा ये एक्सप्रेसवे

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida-Greater Noida New Expressway: अगर आप भी नोएडा से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीच में सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा को आपस में जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बन रही है। यह लोगों को जाम की समस्‍या से भी निजात दिलाएगा साथ ही दोनों शहरों के बीच की दूरी को और कम कर देगा। एनसीआर (NCR) की तरक्‍की में मील का पत्‍थर बन चुके नोएडा और ग्रेनो में अब यमुना एक्‍सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से अलग एक और एलिवेटेड एक्‍सप्रेस वे बनने जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Noida के साथ यमुना प्राधिकरण के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे सोसायटी के लोग..मचा बवाल

नोएडा अथॉरिटी को इस एक्सप्रेसवे के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाकर देनी है। इसको लेकर अथारिटी ने सिंचाई विभाग के साथ निरीक्षण भी किया है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा को नए रास्‍ते से जोड़ने के दो व‍िकल्‍प रखे गए हैं। इसमें पहला विकल्‍प है कि यमुना पुश्ता रोड के ऊपर से एलिवेटेड रोड बनाया जा सकता है।
नोएडा एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेंगे दिल्‍ली-नोएडा
एनएचआई (NHAI) की तरफ से इस एक्सप्रेस-वे को बनाने की तैयारी है। इसका मकसद आने वाले समय में शुरू होने वाले नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से द‍िल्‍ली और नोएडा को सीधे जोड़ने का है। इस पर एनएचएआई ने नोएडा, ग्रेनो और यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बातचीत भी की है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच दूसरे रास्‍ते का व‍िकल्‍प यह भी है क‍ि नोएडा से ग्रेनो के बीच मौजूदा एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई बढ़ाई जाए। लेक‍िन इसके ल‍िए जमीन उपलब्ध नहीं है।
ऐसे में पहला विकल्‍प पर ही काम होना आसान है। इसके तहत यमुना किनारे सेक्टर-94 से शुरू होने वाले पुश्ता रोड का चौड़ीकरण करके एक्सप्रेस-वे बनाया जाए। यहां पर गई गांवों में जमीन भी है, ज‍िससे एक्सप्रेस-वे बनाने में आसानी होगी। प्‍लान के अनुसार नए एक्सप्रेस-वे को तैयार करने में लगने वाली लागत का बड़ा हिस्सा सरकार की तरफ से द‍िया जाएगा। बाकी का हिस्सा तीनों अथॉर‍िटी मिला कर करेंगी।
बढ़ेगी कनेक्टिविटी, प्रॉपर्टी होगी बूस्‍ट
एसकेए ग्रुप के डायरेक्‍टर संजय शर्मा का मानना है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक और एक्‍सप्रेस-वे बनने का सीधा लाभ यहां रहने वाले लाखों लोगों को मिलेगा। एनएचएआई और नोएडा अथारिटी की पहल से लाखों लोगों को दिल्‍ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एयरपोर्ट के बीच का सफर आसान होगा। रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में फ्लैटों की मांग बढ़नी भी तय है।
ग्रुप 108 के डायरेक्‍टर डा. अमीश भूटानी का कहना है क‍ि नया एक्‍सप्रेस-वे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए नई उम्‍मीदें लेकर आएगा। इसके साथ ही रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में तेजी आनी तय है। वर्तमान में नोएडा ग्रेटर नोएडा देश के सबसे बेहतर शहरों में से एक हैं जहां लोग रहना चाहते हैं। नए एक्‍सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी और बेहतर होगी और इसका लाभ लाखों लोगों को होगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi