कोरोना से 20 गुना घातक है ये बीमारी..हो गई तो समझो जान गई!

TOP स्टोरी Trending इंटनेशनल

Disease X: कोरोना महामारी का खतरा अभी पूरी तरह से टला भी नहीं कि एक अन्य बीमारी (Disease) वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले कुछ वक्त से डिजीज एक्स (Disease X) नाम की एक बीमारी काफी चर्चा में है। इसको लेकर बड़े पैमाने पर चिंता जताई जा रही है। विशेषज्ञों द्वारा एक्स नाम की इस बीमारी को कोरोना (Corona) से 20 गुना घातक बताया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Winter Tips: सर्दियों के मौसम में बार बार लगती है प्यास, तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Pic Social Media

आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त से डिजीज एक्स (Disease X) नाम की एक बीमारी काफी चर्चा में है। इसको लेकर बड़े पैमाने पर चिंता जताई जा रही है। विशेषज्ञों द्वारा इस बीमारी को कोरोना से 20 गुना घातक बताया गया है। अब डब्ल्यूएचओ भी इस बीमारी को गंभीरता से ले रहा है।

स्विटजरलैंड के दावोस में इस हफ्ते होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की बैठक के एजेंडे में एक्स डिजीज भी शामिल हो गई है। डब्ल्यूएचओ निदेशक घेब्रेयेसस अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ इस पर बातचीत करेंगे। अभी तक इस बीमारी के वजहों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके बावजूद इसे आने वाले समय के लिए काफी घातक माना जा रहा है।

पैनल में होगी चर्चा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने वर्ष 2017 में ही इस बीमारी को निगरानी सूची में डाल दिया था। सार्स और इबोला के साथ एक्स के ऊपर भी परीक्षण किए जा रहे थे। डब्ल्यूएचओ ने इस अपनी टॉप प्रायॉरिटी पर रखा था। इसे डिजीज एक्स नाम भी इसीलिए दिया गया है क्योंकि अभी तक इस बीमारी की वजह आदि के बारे में कुछ ठोस जानकारी नहीं मिली है।

दावोस में डब्ल्यूएचओ चीफ जिन लोगों के साथ इस बीमारी पर बैठक (Meeting) करेंगे उनमें ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री निसिया त्रिनिदाद लीमा, फार्मास्युटिकल दिग्गज एस्ट्राजेनेका के बोर्ड के अध्यक्ष मिशेल डेमारे, रॉयल फिलिप्स के सीईओ रॉय जैकब्स और भारत के अपोलो हॉस्पिटल की कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रीता रेड्डी भी शामिल होंगी। डॉक्टर घेब्रेयेसस इन सबके साथ बुधवार को प्रिपेयरिंग फॉर डिजीज एक्स में पैनल का नेतृत्व करेंगे।

Pic Social Media

जानिए क्या है बैठक के मायने?

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा है कि अगर दुनिया को अधिक घातक महामारी से बचाना है तो तैयार रहने की जरूरत है। इसके लिए आने वाली चुनौतियों को देखते हुए स्वास्थ्य प्रणालियों को बेहतर करना होगा। इसके लिए नए जरूरी कोशिशें पर भी बात होगी। अब टीके, दवा और टेस्ट के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टेक्नोलॉजी को डेवलप (Develop) करने के यह बैठकें हो रही हैं। असल में वन्यजीवों में वायरस के विशाल भंडार हैं। यह इंसानी स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। क्योंकि इस वायरस के जानवरों से इंसान में फैलने का डर है।

कब से है इस महामारी पर निगाह

डब्ल्यूएचओ ने यह भी बताया है कि इस बीमारी पर कब से निगाह है। इसके मुताबिक 2014 से 2016 के बीच वेस्ट अफ्रीका में इबोला महामारी (Pandemic) फैली थी। इसी दौरान कुछ शोध किया गया था जो एक्स बीमारी के दौरान भी काम आएगी। उन्होंने कहा कि इबोला के चलते हमने 11 हजार लोगों की जिंदगी खो दी थी। अगर वक्त रहते सही कदम उठाने में सक्षम होते तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी। इसके बाद ही डब्ल्यूएचओ ने उन बीमारियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया जो भविष्य में खतरा हो सकती हैं।