IPL 2024 में ऑक्शन का हथौड़ा ठोकेगी ये सुंदरी…जानिये कौन?

क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: भारत की मेजबानी में विश्वकप के खत्म होते ही अब आईपीएल (IPL) के धुन सभी के सर पर सवार हो गया है। आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को पहली बार देश से बाहर दुबई (Dubai) में नीलामी का भी आयोजन किया है और इसी को खास बनाने के लिए इस बार ऑक्शन का हथौडा बजाने के लिए पहली बार महिला को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः SA दौरे से पहले भारत को झटका,इस गेंदबाज के पिता को आया ब्रेन स्टोक

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः सारा-शुभमन में हो गया ब्रेकअप! लंदन में इस एक्ट्रेस के साथ दिखे गिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला प्रीमियर लीग (WPL) में नीलामीकर्ता की भूमिका वाली मल्लिका सागर इस बार की नीलामी में नीलामीकर्ता की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी क्योंकि बीसीसीआई ने अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीडेस को बता दिया है कि इस एडिशन में शायद उनकी जरूरत नहीं पड़ने वाली। ऐसे में अब 19 दिसंबर की नीलामी में मल्लिका को नीलामी करवाते हुए दर्शक देख सकते है।

आईपीएल ऑक्शन में रिचर्ड मैडली, चारु शर्मा और ह्यू एडमीडस के बाद मलिका आडवाणी सागर ये जिम्मेदारी निभाने वालीं पहली महिला होंगी। वहीं इस बार फ्रैंचाइजी और प्लेयर्स के बीच बड़े बड़े खिलाड़ियों का डील करवाते हुए नज़र आएंगी।

अब आपके जेहन में यह सवाल उठ रहा होगा आखिरी ये मलिका आडवाणी हैं कौन? चलिए, हम आपको बताते हैं दरअसल, मलिका मुंबई के आधुनिक और समकालीन कला केंद्र की संग्राहक सलाहकार हैं। साथ ही साथ वह आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म में भागीदार भी हैं। ऐसा पहली बार नहीं होगा जब वह ऑक्शनर की भूमिका निभाएंगी। इससे पहले वह प्रो कबड्डी लीग 2021 में यह भूमिका निभा चुकी हैं।

फिलहाल आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी फ्रेंचाइजी को 1166 खिलाड़ियों की लिस्ट भेजी है, जिन्होंने नीलामी में रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि, अंतिम पूल काफी छोटा होगा जब टीमें उन खिलाड़ियों के नाम आईपीएल को सौंप देंगी जिनमें वे दिलचस्पी रखती हैं। इस बार दो करोड़ रुपये, डेढ़ करोड़ रुपये, एक करोड़ रुपये की बेस प्राइस के ब्रैकेट में कई स्टार खिलाड़ियों के नाम हैं। हालांकि, इनमें से कई नामों पर बोली लगनी मुश्किल है।

Read IPL 2024  IPL -Team India-Mumbai-World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest News in Hindi