ये हैं MBA के टॉप 6 कॉलेज, एडमिशन मिला तो मिलता है करोड़ों का पैकेज

एजुकेशन

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

Top 6 Management MBA College: यदि आप मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो ये है भारत के बेस्ट इंस्टीट्यूट, जहां पर आप एडमिशन ले सकते हैं।
ज्यादातर युवाओं का सपना होता है कि वे बिजनेस मैनेजमेंट यानी कि एमबीए की पढ़ाई किसी ऐसे संस्थान से करें, जहां से पास होते ही उन्हें कोई अच्छी नौकरी मिले। आज भी भारत में कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं, जो कि MBA की पढ़ाई करवाते हैं, और यदि आप इन कॉलेज से निकलते हैं तो आपको करोड़ों लोग तक का पैकेज मिलता है।

यह भी पढ़ें: 12th के बाद कॉमर्स,साइंस या आर्ट्स..छात्रों के लिए बेस्ट ऑप्शन क्या?

जानिए इन टॉप – 6 मैनेजमेंट कॉलेज के बारे में

  1. आईएमएस अहमदाबाद (IMS Ahemdabad)
    यदि आपको मैनेजमेंट की पढ़ाई करनी है तो आप आईएमएस गाजियाबाद में एडमिशन ले सकते हैं। ये कॉलेज गुजरात में स्थित है। NIRF रैंकिंग 2022 में इसे पहला स्थान मिला था। इस कॉलेज में आप कैट यानी कि कॉमन एडमिशन टेस्ट ( CAT) के एग्जाम में सफल वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाता है।
  2. आईएमएस बेंगलुरु ( IMS Bengaluru)
    आईएमएस बेंगलुरु में इसका दूसरा स्थान है, कैट का एग्जाम क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स का ड्रीम होता है की आईएमएस, बेगलुरू से वे पढ़ाई करें। लेकिन यहां केवल टॉप रैंकर्स को भी एडमिशन मिल पाता है। यहां मैनेजमेंट में पीएचडी की पढ़ाई भी करवाई जाती है।
  3. आईएमएस कोलकाता ( IMS Kolkata)
    आपको भी मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का शौक है, तो आईएमएस कोलकाता एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। इच्छा अनुसार यहां से आप पीएचडी भी कर सकते हैं। यहां पर केवल टॉप रैंकर्स को एडमिशन मिलता है।
  4. आईएमएस लखनऊ ( IMS Lucknow)
    मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आईएमएस लखनऊ में भी एडमिशन ले सकते हैं। यहां पर कैट एग्जाम में सफल स्टूडेंट्स को ही एडमिशन मिलता है। एडमिशन की डिटेल्स चाहते हैं तो ये आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मिल जाएगी।
  5. NIIE, मुंबई
    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग , मुंबई का मैनेजमेंट की पढ़ाई में 5 वा स्थान है। अगर आप मैनेजमेंट की पढ़ाई करके नौकरी पाना चाहते हैं और आपने कैट का एक्जाम पास कर लिया है तो एडमिशन यहां ले सकते हैं।
  6. जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
    जमशेदपुर में मौजूद जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में भी आप एडमिशन ले सकते हैं। यहां से जो भी पढ़ाई करके निकलते हैं उन्हें करोड़ों का प्लेसमेंट मिलता है।

    READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi