Punjab National Bank में निकली बंपर वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स

Trending एजुकेशन जॉब्स - एडमिशन

PNB Recruitment 2024: Punjab National Bank ( PNB) ने हाल ही में बंपर वैकेंसी निकाली है। PNB में कुल 1025 पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट से आवेदन को आमंत्रित किया है। वहीं, Banking Sector में जो लोग नौकरी खोज रहे हैं उन युवाओं को इससे बेहतरीन मौका शायद ही मिले। PNB ने इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स से केवल ऑनलाइन आवेदन को ही मांगा है। आवेदन करने कि प्रक्रिया 7 फरवरी 2024 से प्रारंभ कर दी गई है। जो भी कैंडिडेट इच्छुक हैं वो PNB की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। Online आवेदन फॉर्म 25 फरवरी 2024 तक फिल किए जाने हैं।

PNB : जानिए रिक्तियों का विवरण

प्रबंधक – फॉरक्स -15 पद
अधिकारी ऋण – एक हज़ार पद
प्रबंधक – साइबर सुरक्षा -05 पद
वरिष्ठ प्रबंधक – साइबर सुरक्षा – 05 पद

PNB recruitment 2024: एज लिमिटेशन

Punjab National Bank की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 साल और अधिकतम 38 साल तक की होनी चाहिए। इसके अलावा प्रबंधक – फॉरक्स के लिए के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 35 साल, अधिकारी ऋण पद के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 28 साल की होनी चाहिए। प्रबंधक – साइबर सुरक्षा के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम 35 साल की होनी चाहिए। वहीं, वरिष्ठ प्रबंधक – साइबर सुरक्षा के लिए के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम 35 साल की होनी चाहिए।

जानिए कितना रहेगा आवेदन शुल्क

SC, ST और दिव्यांग कैंडिट्स को 59 रुपए देने होंगे। इसके अलावा अन्य वर्ग को 1180 रुपए का शुल्क जमा करना होगा।

कैसा होगा चयन

PNB के योग्य कैंडिडेट के चयन के लिए रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू का आयोजन होगा। रिटेन एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा जिसे क्लियर करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा।