Weather News: देश के कई राज्यो में इन दिनों भयंकर ठंड का कहर जारी है। ठंड के साथ ही कोहरा भी लोगों को खूब परेशान कर रहा है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में घने कोहरे (Fog) को लेकर अलर्ट जारी की है।
ये भी पढ़ेंः घने कोहरे में ऐसे चलाएं बाइक और कार, कभी नहीं होगा एक्सीडेंट
आईएमडी (IMD) के मौसम बुलेटिन के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा पड़ने की उम्मीद है। आज पंजाब (Punjab), हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली (Delhi) में बहुत घना कोहरा छाया है। मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), असम, मेघालय, नागालैंड (Nagaland), मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की स्थिति की भी भविष्यवाणी की है।
घने कोहरे और कंपकंपा देने वाली ठंडी लहरों के साथ ही भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 30 दिसंबर से बारिश होने के भी आसार हैं। 31 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 के दौरान ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 30 और 31 दिसंबर को तमिलनाडु में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है।
आईएमडी (IMD) ने कहा कि ताजा पूर्वी लहर के प्रभाव में, 30 दिसंबर से 02 जनवरी, 2024 तक दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घना से बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है। साथ ही ओडिशा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरा छा सकता है।
केरल में भी बारिश
केरल में हल्की बारिश की संभावना है। 30 दिसंबर से तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।