Greater Noida

Greater Noida-West में जाम का काम तमाम..यहां बनेगा एलिवेटेड रोड

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida-West में लोगों को नहीं सताएगा जाम, यहां बनने जा रहा है एलिवेटेड रोड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगने वाले ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से यहां के निवासी काफी परेशान हैं। लेकिन अब बहुत ही जल्द ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के शाहबेरी से लेकर गाजियाबाद (Ghaziabad) क्रॉसिंग रिपब्लिक तक एलीवेटिड रोड (Elevated Road) बनाने जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एलीवेटिड रोड का डिजाइन बनाने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया है। ग्रेटर नोएडा के अधिकारियों के मुताबिक एलीवेटिड रोड (Elevated Road) बन जाने से ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद के बीच की कनेक्टविटी बेहद आसान हो जाएगी।

ये भी पढे़ंः Auto Expo: नोएडा के इंजीनियर्स का कमाल..एम्बेसडर का नया वर्ज़न बना डाला

Pic Social Media

जाम के झाम से मिल जाएगा छुटकारा

बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में काफी समय से लोगों को जाम का झाम सता रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों की इतनी क्षमता नहीं है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनाई गई सैकड़ों हाउसिंग सोसायटियों के यातायात को पूरी तरह से संभाल सकें। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगने वाले जाम से बचाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) पहले से ही किसान चौक (चार मूर्ति चौराहा) पर अंडरपास बना रहा है, जिसका काम तेजी के साथ चल रहा है। इसी के साथ ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के अंतिम गांव शाहबेरी से लेकर गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक तक एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। एलिवेडिट रोड बन जाने से यहां जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्या है प्राधिकरण की पूरी योजना

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट को गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) से जोड़ने के लिए शाहबेरी गांव से प्रस्तावित फ्लाईओवर के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानी डीपीआर तैयार की जा रही है। केंद्रीय अनुसंधान सड़क संस्थान (CRRI) की टीम पहले ही स्थलीय निरीक्षण और अध्ययन की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस रिपोर्ट के आधार पर ही सीआरआरआई को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए प्राधिकरण ने 19 लाख रुपये का भुगतान भी कर लिया है। शाहबेरी को क्रॉसिंग रिपब्लिक से जोड़ने वाली संकरी सड़क पर ज्यादातर ट्रैफिक जाम रहता है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी रहती है।

ये भी पढ़ेंः Traffic Advisory: नोएडा से दिल्ली..जल्दी से ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लीजिए

इस समस्या के समाधान के लिए सीआरआरआई ने कार्य स्थल का भौतिक निरीक्षण किया था। ट्रैफिक सर्वेक्षण कर रिपोर्ट पेश की थी। प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) एके सिंह ने बताया कि सीआरआरआई ने अपनी मसौदा रिपोर्ट में निर्बाध आवागमन के लिए शाहबेरी गांव से एलिवेटेड रोड के 2 डिजाइन का सुझाव दिया है। एक डिजाइन में 14 मीटर चौड़ा, 800 मीटर लंबा एलिवेटेड रोड का सुझाव दिया है, वहीं दूसरे डिजाइन में 16 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव है। सीआरआरआई अगले महीने तक डीपीआर प्रस्तुत कर सकता है।