बिजली कटौती की आड़ में 500 करोड़ का खेल

दिल्ली NCR

सिर्फ नोएडा(Noida) ही नहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) में रहने वाले लोग भी बिजली कटौती से परेशान हो रहे हैं। लेकिन आपको हैरानी होगी कि बिजली कटौती की आड़ में बड़ा गोरखधंधा चल रहा है। जिसमें बिल्डर, RWA, और विद्युत निगम के अधिकारी बड़ा खेल कर रहे हैं। हाई राइज सोसायटी में बिजली कटौती होते ही रेजिडेंट्स को जनरेटर की सप्लाई दी जाती है। इसके लिए बिल्डर लोगों से मन चाहे दाम वसूल रहा हैं। मतलब जितनी देर बिजली गायब, आपका डीजी चार्ज उतना ज्यादा। अकेले नोएडा एक्सटेंशन में ये गोरखधंधा 500 करोड़ रुपये के आसपास है।

Pic- सोशल मीडिया

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोएडा को प्रदेश सरकार ने नो ट्रिपिंग जोन में रखा है। इसके बावजूद गर्मी की शुरूआत होते ही जिले में रोजाना दो से चार घंटे की बिजली कटौती होने लगी है।  
 
हर परिवार पर कितना बोझ ?
बिजली कटौती के दौरान एक परिवार आम तौर पर गर्मियों के मौसम में एक दिन के अंदर जनरेटर की 20 से 25 यूनिट का प्रयोग करता है। इससे औसतन एक आम उपभोक्ता को 30 रुपए यूनिट चार्ज के रूप में देने होते हैं। इस खेल की पड़ताल के लिए जब खबरी मीडिया की टीम ने रेजीडेंट्स से बात की तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए।

अकेले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 300 से ज्यादा सोसायटी हैं। ऐसे में एक परिवार हर महीने औसतन चार से आठ हजार रुपये तक जेनरेटर के चुकाता है। इस हिसाब से 10 लाख परिवारों की यह रकम औसतन 500 करोड़ रुपये महीना बैठती है। 

Pic- सोशल मीडिया


मल्टी कनेक्शन नहीं दे रहा विभाग
विभागीय अधिकारियों की माने तो शासन ने मल्टी कनेक्शन देने की योजना बनाई हुई है। इसके बावजूद बिजली विभाग रेजिडेंट्स को मल्टी कनेक्शन नहीं दे रहा है। जबकि विभाग की ओर से बिल्डर को सिंगल कनेक्शन दिया गया है, जिससे रेजिडेंट्स को बिजली मिल रही है। इन दिनों रेजिडेंट्स प्रीपेड मीटर का प्रयोग कर बिजली चला रहे हैं। इसी के जरिए डीजी सिस्टम की यूनिट भी अलग से काउंट हो रही हैं।
 क्या करें रेजीडेंट्स
बिल्डर और आरडब्ल्यूए के इस खेल पर रोक के लिए ही शासन ने मल्टी कनेक्शन देने का नियम पास किया है। जिसके लिए सोसायटी के फ्लैट मालिक आवेदन करें। लोग अपने घरों में इनवर्टर लगा सकते हैं। जिसके बाद बिल्डर अपने स्तर से कटौती नहीं कर पाएंगे।

READ: Big GamePower CutkhabrimediaLatest Breaking NewsLatest Greater Noida West News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *