8 हजार से भी ज्यादा नीचे गिर गई इस स्मार्टफोन की कीमत, बन गया सबसे सस्ता 5G मोबाइल

Trending बिजनेस

Budget Smartphones Under 10,000: जब भी स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है, तो दिमाग में सबसे पहले यही आता है कि कौन से स्मार्टफोन को खरीदें, जिसका दाम भी कम हो और फीचर्स भी बेहतरीन हों। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे काफी कम दाम पर घर लेकर के आया जा सकता है।

Flipkart में सेल लाइव चल रही है, और इसपर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ कि Samsung Galaxy F 14 5G को 17,490 रूपये के बजाय केवल 9,999 रूपये में आप घर लेकर के आया जा सकता है। यानी कि इस स्मार्टफोन के दाम पर तकरीबन 8 हजार रूपये की कटौती हो गई है और इसे अब 10 हजार रूपये से भी कम में आप सेल में खरीद सकते हैं।

pic: social media

दरअसल इस स्मार्टफोन को Samsung का सबसे किफायती 5G smartphone कहा जाता है। जो भी इसे खरीदना चाहता है वो 1,110 रूपये प्रति महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं। वहीं, जो भी इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहा है उसे कई तरह के बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जिसके बाद फोन का दाम आधे से कम का हो जाता है। ये स्मार्टफोन 4G, 128 GB और 6GB 128 GB स्टोरेज के साथ आपको मिलेगा।

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो Samsung galaxy F14 5G में आपको 90 HZ के रिफ्रेश रेट के साथ तकरीबन 6.6 इंच FHD + IPS LCD डिसप्ले दे रखा गया है। ये स्मार्टफोन 5G Android 13 बेस्ड OneUI कस्टम स्किन पर काम करता है। साथ ही इसमें क्लियर वाइस कॉल्स के लिए AI बूस्ट फीचर भी दे रखा गया है।

Samsung के इस किफायती स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ Exynos प्रोसेसर को भी दे रखा गया है। आप स्मार्टफोन की स्टोरेज को कार्ड के जरिए भी एक्सटेंड कर सकते हैं।

pic: social media

यदि कैमरे की बात करें तो Samsung के इस फोन के रियर पर 50 Megapixel का प्राइमरी कैमरा, 2 Megapixel का डेप्थ सेंसर और 2 Megapixel का मैक्रो कैमरा दे रखा गया है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 एमपी का कैमरा भी दे रखा गया है।

यह भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा को दिल्ली जाने की जरुरत नहीं..यहां बनेगा कनॉट प्लेस

Samsung का ये 5G Smartphone में सबसे बड़ी खास बात ये है कि पावर के लिए इस बजट फोन में 25 W Fast Charging सपोर्ट के साथ 6,000 mAh की बैटरी भी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G, 5G , Wifi, USB type c Port का सपोर्ट भी मौजूद है।

READ: Samsung, Samsung Galaxy F 14 5G,khabrimedia, Latest Greater Noida News