SBI क्रेडिट कार्ड रखने वाले आपके लिये ज़रूरी और बड़ी खबर आ गई

TOP स्टोरी Trending

SBI Credit Card: अगर आपके पास भी SBI Credit Card है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) ने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। बदलाव किए गए नियमों को 1 अप्रैल से लागू कर दिये जाएंगे। एसबीआई (SBI) ने ग्राहकों से कहा है कि 1 अप्रैल से किराया भुगतान पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट (Reward Point) नहीं दिया जाएगा। एसबीआई की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार, कुछ क्रेडिट कार्ड पर नियम 1 अप्रैल से और कुछ पर 15 अप्रैल से लागू होंगे।
ये भी पढ़ेंः Air India का बम्पर फ्लाइट टिकट ऑफर..सस्ते में विदेश घूमने का मौक़ा

Pic Social media

1 अप्रैल से नहीं मिलेंगे इन कार्डों पर रिवॉर्ड प्वाइंट

आपको बता दें कि एसबीआई (SBI) के इन क्रेडिट कार्ड पर 1 अप्रैल से रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे। इनमें एसबीआई कार्ड प्राइम, एसबीआई कार्ड प्राइम एडवाजेट SBI कार्ड प्लैटिनम, एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज , SBI कार्ड पल्स, सिंपलीक्लिक SBI कार्ड, सिंपलीक्लिक एडवांटेज, एसबीआई कार्ड शौर्य सिलेक्ट, एसबीआई कार्ड प्लैटिनम एडवांटेज, डॉक्टर एसबीआई गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड, गोल्ड एसबीआई कार्ड, गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड, गोल्ड और मोर एम्प्लॉइ एसबीआई कार्ड, और मोर एडवांटेज एसबीआई कार्ड, गोल्ड और मोर एसबीआई कार्ड, सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड का नाम भी लिस्ट में शामिल है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः बिना कोचिंग IAS क्रैक करने वाली सोनाली वर्मा की कहानी पढ़िए

Pic Social Media

इन कार्ड पर 15 अप्रैल से नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स

इसके साथ ही SBI के कुछ कार्ड्स पर 15 अप्रैल से रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिये जाएंगे। इस लिस्ट में एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड, एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड, आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सिलेक्ट, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम, नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड एलीट, एफबीबी स्टाइलअप एसबीआई कार्ड, सेंट्रल एसबीआई कार्ड, सेंट्रल एसबीआई कार्ड सिलेक्ट, नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड, आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड चयन, बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन, क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम, फैबइंडिया एसबीआई का नाम शामिल है।