बिना कोचिंग IAS क्रैक करने वाली सोनाली वर्मा की कहानी पढ़िए

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन खबरी हिंदी

IAS Saloni Verma: UPSC सिविल सेवा परीक्षा को पास करना और आईएएस, आईपीएस या आईएफएस ऑफिसर बनना बहुत से लोगों का बचपन से सपना होता है, लेकिन जब बात आती है असल में एग्जाम में पास करने कि तो बहुत ही कम लोग इस एक्जाम को क्लियर करने में सक्षम होते हैं।

दरअसल, ये एग्जाम दुनिया की सबसे कठिन भर्ती परीक्षाओं में से एक होता है। वहीं, हर वर्ष लाखों स्टूडेंट्स IAS Exam में शामिल होने के लिए आवेदन करते हैं। IAS जैसे एक्जाम को अधिकतर स्टूडेंट्स एक बार में क्लियर नहीं कर पाते हैं, उन्हें दो से तीन बार तो परीक्षा देनी ही पड़ती है, तब जाकर कहीं सफलता हाथ लगती है।

pic: social media

ऐसे में आज हम IAS Officer सलोनी वर्मा ( Saloni Verma) के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने 2020 में ऑन इंडिया रैंक ( एआईआर) 70 के साथ UPSC Exam पास की। सलोनी झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली है, लेकिन सलोनी अपने अधिकांश समय दिल्ली में रहीं हैं। सलोनी ने ग्रेजुएशन के बाद UPSC की प्रिपरेशन की तैयारी शुरू की थी।

वहीं, सलोनी दो बार UPSC Exam में भी शामिल हुई और अपने दूसरे प्रयास में सफल भी हुईं। सलोनी ने 70 वीं रैंक प्राप्त की। वहीं, सबसे खास बात ये है कि IAS Saloni Verma ने पूरी तरह से सेल्फ स्टडी पर विश्वास किया और UPSC Exam में टॉप किया। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए कोई भी कोचिंग नहीं की। ऐसे में सलोनी सबके लिए प्रेरणा नहीं की।