Tesla

Tesla: मारुति-हुंडई के होश उड़ाने भारत आ रही है Tesla..यहां खुलेंगे शोरूम

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Tesla: भारत में होने जा रही है Tesla की एंट्री, यहां बनेंगे शोरूम

Tesla: अगर आप भी नई गाड़ी लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि मारुति-हुंडई (Maruti-Hyundai) के होश उड़ाने भारत आ रही है एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) कंपनी टेस्ला। एक बार फिर से भारत में टेस्ला अपने ऑपरेशन को शुरू करने की तैयारी में है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस बार टेस्ला अपना शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है, और इसके लिए कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) की प्रमुख कंपनी डीएलएफ से बातचीत कर रही है। ये संकेत हैं कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा रही है, जिसे उसने इस साल की शुरुआत में अस्थायी रूप से रोका था।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: IGI से डायरेक्ट कनेक्ट होगा नोएडा एयरपोर्ट..24 घंटे मिलेगी…!

Pic Social Media

यहां खुल सकता है टेस्ला का शोरूम

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला दक्षिण दिल्ली में डीएलएफ के एवेन्यू मॉल, सायबर हब ऑफिस (Cyber ​​Hub Office), और गुरुग्राम सिटी के आसपास के रिटेल कॉम्प्लेक्स में अपनी शोरूम के लिए जगह खोज रही है। इसके लिए कंपनी 3000 से 5000 वर्ग फुट का जगह चाह रही है, और डिलिवरी- सर्विस ऑपरेशन के लिए इसे तीन गुना बड़े स्थान की भी आवश्यकता है। हालांकि, एक सूत्र ने यह भी जानकारी दी कि यह बातचीत जरूरी नहीं कि डील में तब्दील हो, क्योंकि टेस्ला दूसरी रियल एस्टेट कंपनियों से भी संपर्क बनाना चाह रही है। टेस्ला और डीएलएफ ने इस मामले पर अभी तक कोई भी सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एलन मस्क की भारत यात्रा

आपको बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) ने इसी साल अप्रैल में भारत आने की योजना बनाई थी, और उन्होंने सोशल मीडिया पर यह इसकी जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हालांकि, कुछ बड़ी जिम्मेदारियों की वजह से उन्होंने अपना भारत दौरा कैंसिल कर दिया था। मस्क ने तब कहा था कि वह भारत आने के लिए इस साल के अंत तक बेहद उत्साहित हैं। इस दौरे में मस्क ने टेस्ला के लिए भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने और सैटेलाइट कम्युनिकेशन के बारे में महत्वपूर्ण घोषणाएं करने का विचार किया था।

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: गाजियाबाद में सस्ते फ्लैट-प्लॉट खरीदने का टाइम आ गया

25,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं मस्क

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क भारत में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते थे। इसके साथ ही मस्क अपनी कंपनी Starlink के लिए भी भारत में प्रवेश करने की योजना में है, जिसके लिए वह काफी समय से कोशिश भी कर रहे हैं। हालांकि कंपनी के लिए यह भी साफ नहीं किया है कि टेस्ला भारत में कारों को 100 प्रतिशत टैक्स रेट पर इंपोर्ट करेगी, या फिर वह नई ईवी पॉलिसी के तहत निवेश करने का विकल्प चुनेगी, जिसमें कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों पर 15 प्रतिशत टैक्स है।