सुपरटेक ईकोविलेज-1, बिजली गुल, मीटर चालू

दिल्ली NCR

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ग्रेटर नोएडा की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 के कई टावरों में बिजली सुबह 11 बजे से आंख-मिचौली खेल रही है। बार-बार बिजली आने-जाने से वर्क फ्रॉम होम करने वालों को दिक्कत हो रही है..वहीं उमस भरी गर्मी के बीच बच्चे और बुजुर्ग तड़पने को मजबूर हो रहे हैं। यही नहीं, बार-बार लाइट आने जाने से घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, फ्रिज, एसी खराब होने का खतरा बढ़ गया है।

वो भी तब जब मेंटनेंस और डीजी चार्ज के तौर पर सुपरटेक यहां रहने वाले लोगों से मोटी रकम वसूल रहा है। जब सुपरटेक के निवासियों ने शिकायत दर्ज करवाई तो Facility की तरफ से रटा-रटाया जवाब दिया गया..हमारी टीम लगी हुई है…चेक कर रहे हैं थोड़ा वक्त लगेगा..

थोड़ा-थोड़ा करते करते घंटों बीत गए लेकिन बिजली नहीं आई। ऐसे लाखों रुपए खर्च करके फ्लैट लेने वाले ठगा महसूस कर रहे हैं।

READ: Supertech eco village1, flat buyersElectricity crisis, khabrimediaLatest Greater Noida West News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *