टीम इंडिया की ‘विराट’ जीत..2023 में लिया 2019 की हार का बदला..

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

मेजबान भारत ने धर्मशाला के मैदान पर न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी टूर्नामेंट में 20 साल से न्यूजीलैंड से हार का सूखा खत्म कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम लगातार 5 जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर विराजमान हो गई है।274 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक बार फिर से शानदार खेल का नजारा पेश किया और टीम को अपने सबसे बड़े मैच में जीत दिलाया,भारत के तरफ से विराट कोहली ने एक बार फिर 95 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

pic-social media

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए,न्यूजीलैंड के तरफ से डेरिल मिशेल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 130 रन बनाए और उनका साथ दिया 75 रन बनाकर रचिन रविंद्र ने। इन दोनों के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और पूरी टीम 273 रन बना सकी।

भारत के तरफ से इस विश्वकप में शार्दूल ठाकुर की जगह अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए तो कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट लिए,बुमराह और सिराज ने भी एक-एक विकेट लिए।

pic-social media

274 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर रोहित शर्मा 40 गेंद पर 46 रन 4 चौके और 4 छक्के ने शानदर शुरुआत देकर जीत की नींव रखी,रोहित और शुभमन गिल 26 रन ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े और फिर 76 रन पर दोनों के आउट होने के बाद टीम की कमान संभाली रन चेज मास्टर विराट कोहली ने जिन्होंने ने 104 गेंद पर जुझारू पारी खेलते हुए 95 रन बनाए और उनका साथ दिया श्रेयस अय्यर 33 रन ,केएल राहुल 27 रन और ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा नाबाद 39 रन ने,विराट कोहली ने मजबूत न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी सभी देशवासियों को जश्न मनाने का मौका दिया। न्यूजीलैंड के तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 और बोल्ट, हेनरी, और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए।

इस जीत के साथ टीम इंडिया 5 मैच में 5 जीत के साथ पहले स्थान पर तो न्यूजीलैंड 5 में से 4 जीत और टीम इंडिया से हारकर अब दूसरे स्थान पर आ गई है । भारत अब अगला मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में 2019 विश्वकप विजेता टीम इंग्लैंड से खेला जाएगा।

READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket