द्रविड़ के ‘गुरुमंत्र’ से टीम इंडिया फ़तह करेगी साउथ अफ्रीका दौरा

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Team India: 10 दिसंबर से शुरू हो रही साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) रवाना हो गई है जहां उसे 3 टी-20 और वनडे जबकि 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। लेकिन उस बड़े अभियान से पहले कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सभी खिलाड़ियों को गुरुमंत्र दे दिया है जिससे अफ्रीका दौरे पर गए अधिकतर नए खिलाड़ियों को शक्तिबाण मिल गया है। द्रविड़ का मानना ​​है कि दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है और वह चाहते हैं कि बल्लेबाजों के पास जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने के लिए गेम प्लान हो।
ये भी पढ़ेंः T-20 क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा,सूर्या-बिश्नोई बने NO-1

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः T-20 विश्वकप को लेकर रोहित ने BCCI से पूछ ली ‘मन की बात’
कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “तो, यह बल्लेबाजी करने के लिए एक चुनौतीपूर्ण जगह है; आँकड़े आपको यह बताएंगे। यह बल्लेबाजी करने के लिए अधिक कठिन स्थानों में से एक है, खासकर यहां सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में विकेट कुछ-कुछ करते रहते हैं और वे ऊपर-नीचे भी होते रहते हैं। प्रत्येक बल्लेबाज के पास एक गेम प्लान होगा कि वे कैसे जाना चाहते हैं, जब तक वे इसके बारे में स्पष्ट हैं और वे इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए अभ्यास कर रहे हैं, यह ठीक है।”

द्रविड़ ने यह भी व्यक्त किया कि अफ़्रीकी महाद्वीप पर खेलने के लिए शारीरिक दृढ़ता के बजाय मानसिक दृढ़ता की आवश्यकता होगी। हम हर किसी से एक ही तरह से खेलने की उम्मीद नहीं करते हैं। हम चाहते हैं कि वे इस बारे में स्पष्ट रहें कि उनके लिए क्या काम करता है, और फिर उस पर अमल करने में सक्षम हों।

गौरतलब है कि टीम इंडिया वनडे विश्वकप हारने के बाद पहली बार वनडे सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका जा रही है। जहां 3 वनडे मैच के अलावा 3 टी-20 और 2 टेस्ट भी खेलने है। साउथ अफ्रीका दौरे पर इस बार तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। रोहित शर्मा विश्वकप के बाद छुट्टी पर है और वो सीधे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे तो वनडे में केएल राहुल और टी-20 में सूर्यकुमार यादव कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे।

Read Rahul Dravid-Team India-Mumbai-World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest News in Hindi