TCS ने इस साल भारत में सबसे बड़ी ऑफिस डील साइन की है।
TCS: भारत की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में इस साल की सबसे बड़ी ऑफिस लीज डील की है। कंपनी ने 360 बिजनेस पार्क (Business Park) में 1.4 मिलियन वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है, जिसके लिए अगले इतने सालों में 2130 करोड़ रुपये से अधिक का किराया चुकाया जाएगा। यह राशि इतनी है कि इसमें भारत में 250 हेलीकॉप्टर (Helicopter) खरीदे जा सकते हैं, जिनका सबसे किफायती मॉडल करीब 8 करोड़ रुपये का है।

जानिए डील की डिटेल्स
आपको बता दें कि TCS ने लैबजोन इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी (Electronics City) द्वारा डेवलप किए गए टावर 5A और 5B में यह ऑफिस स्पेस लिया है। इस 15 साल की लीज डील के तहत कंपनी हर महीने 9.31 करोड़ रुपये किराया देगी। किराए में हर तीन साल पर 12% की वृद्धि तय की गई है। इसके अलावा, TCS ने 112 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा किया है। पूरे कार्यकाल में कुल किराया 2130 करोड़ रुपये से अधिक होगा।
ये भी पढ़ेंः Boarding Pass: अब Whatsapp पर आएगा बोर्डिंग पास, इस एयरलाइंस ने शुरू की सर्विस
कौन से टावर में कितना है स्पेस?
यह लीज डील दो टावरों 5A और 5B के लिए है, जो कुल 1.4 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र को कवर करते हैं। टावर 5A में 6.8 लाख वर्ग फुट और टावर 5B में 7.2 लाख वर्ग फुट का स्पेस शामिल है। दोनों टावरों में तीन बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर और 13 अपर फ्लोर हैं। लीज का रजिस्ट्रेशन बोम्मनहल्ली सब-रजिस्ट्रार के पास किया गया है, जो सर्टिफाइड सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है।
दो चरणों में होगी एंट्री
TCS इस नए ऑफिस में अप्रैल 2026 से दो चरणों में प्रवेश करेगी। पहले चरण में निचली आठ मंजिलों का उपयोग शुरू होगा, जबकि दूसरा चरण अगस्त 2026 से शुरू होकर ऊपरी छह मंजिलों को कवर करेगा। यह कदम कंपनी के लॉन्ग-टर्म वर्कस्पेस प्लान का हिस्सा माना जा रहा है, खासकर तब जब आईटी इंडस्ट्री में हाइब्रिड वर्किंग और मिली-जुली डिमांड का दौर चल रहा है।
मौजूदा ऑफिस से होगी रिलोकेशन
TCS इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Electronics City) में पहले से एक ऑफिस चला रही है। अब कंपनी वहां से नए और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर वाले परिसर में शिफ्ट होने की तैयारी में है। इस नए स्पेस में अधिक जगह और बेहतर सुविधाएं मिलने से कर्मचारियों के कार्य अनुभव में भी सुधार की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः Free Airport Lounge: फ्री में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, इन कार्ड्स में कोई एक जरूर रखें
तेजी से विस्तार कर रही है टीसीएस
कंपनी ने हाल ही में कोयंबटूर में नए ऑफिस स्पेस लीज पर लिए हैं। इसके अलावा, विशाखापत्तनम में टीसीएस ने आंध्र प्रदेश सरकार से 21.6 एकड़ जमीन को 99 साल की लीज पर हासिल किया है। टीसीएस ने कोच्चि में भी बड़ा निवेश किया है। कंपनी ने किनफ्रा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में 690 करोड़ रुपये में 37 एकड़ जमीन खरीदी है।
इसके साथ ही, कोलकाता में भी कंपनी तेजी से काम कर रही है। यहां टीसीएस अपने संचिता पार्क और बंगाल सिलिकॉन वैली हब कैंपस में लगभग 30 एकड़ जमीन पर नया ऑफिस बना रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत 16,500 सीटों की क्षमता जोड़ी जाएगी।

