Taxi

Taxi: कैब से सफ़र करने वालों के लिए खुशखबरी, OLA-UBER से बहुत कम होगा देसी टैक्सी का किराया

TOP स्टोरी Trending दिल्ली बिजनेस
Spread the love

Taxi: कैब से यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है।

Taxi: यात्रियों के लिए खुशखबरी! देश में पहली सहकारी टैक्सी सेवा ‘भारत टैक्सी’ (Bharat Taxi) दिसंबर 2025 से शुरू होने जा रही है, जो ओला-उबर (Ola-Uber) जैसी निजी टैक्सी सेवाओं से सस्ती और सुरक्षित होगी। इसका पायलट प्रोजेक्ट नवंबर में दिल्ली से शुरू होगा, जिसमें 650 ड्राइवर हिस्सा लेंगे। अगले महीने से यह सेवा देश के अन्य राज्यों में विस्तार करेगी, जिसमें 5 हजार ड्राइवर और महिला ‘सारथी’ शामिल होंगी। यह पहल सहकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के सहयोग से शुरू की जा रही है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

सहकारी मॉडल पर आधारित भारत टैक्सी

भारत टैक्सी (Bharat Taxi) देश का पहला राष्ट्रीय सहकारी राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड संचालित करेगा। इसकी स्थापना जून 2025 में 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हुई। इस मॉडल में ड्राइवर भी सह-मालिक होंगे, जिससे उनकी आय और भागीदारी बढ़ेगी। इसका संचालन एक परिषद द्वारा होगा, जिसमें अमूल के एमडी जयेन मेहता चेयरमैन और एनसीडीसी के उप प्रबंधक निदेशक रोहित गुप्ता वाइस चेयरमैन हैं। बोर्ड में 8 अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जो विभिन्न सहकारी समितियों से जुड़े हैं। पहली बैठक 16 अक्टूबर को हो चुकी है।

ओला-उबर से कैसे अलग है भारत टैक्सी?

भारत टैक्सी (Bharat Taxi) कई मायनों में ओला-उबर से अलग और फायदेमंद है। जहां ओला-उबर निजी कॉर्पोरेट मॉडल पर काम करते हैं, वहीं भारत टैक्सी सहकारी मॉडल पर आधारित है। ओला-उबर प्रति राइड 20-25 प्रतिशत कमीशन लेते हैं, जबकि भारत टैक्सी में कोई कमीशन नहीं होगा, केवल मामूली सदस्यता शुल्क देना होगा। भारत टैक्सी की कीमतें स्थिर और पारदर्शी होंगी, जबकि ओला-उबर में पीक आवर्स में किराया बढ़ जाता है। सुरक्षा के लिए भारत टैक्सी पुलिस थानों से इंटीग्रेशन और डिस्ट्रेस बटन की सुविधा देगी। साथ ही, यह सेवा ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भारत टैक्सी की विशेषताएं और फायदे

सर्विस कैसे मिलेगी? भारत टैक्सी का ऐप नवंबर 2025 से ऐप स्टोर्स पर उपलब्ध होगा, जो हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी में होगा। यह ओला-उबर जैसे ऐप की तरह ही काम करेगा।

ड्राइवरों को क्या लाभ? ड्राइवरों को हर राइड की 100 प्रतिशत कमाई मिलेगी। उन्हें केवल दैनिक, साप्ताहिक या मासिक शुल्क देना होगा, जो बहुत कम होगा। साथ ही, सहकारी बोनस और लाभांश भी मिलेगा।

महिला सारथी की भूमिका- पहले चरण में 100 महिला ड्राइवर शामिल होंगी। 2030 तक इनकी संख्या 15 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य है। 15 नवंबर से महिलाओं को मुफ्त प्रशिक्षण और विशेष बीमा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Google Map: ट्रैकिंग के लिए पहुंचे 5 सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को गूगल मैप ने कैसे फंसाया, पढ़िए डिटेल

2030 तक भारत टैक्सी का विस्तार

भारत टैक्सी (Bharat Taxi) का विस्तार चरणबद्ध तरीके से होगा। दिसंबर 2025 से मार्च 2026 तक राजकोट, मुंबई और पुणे में सेवा शुरू होगी, जिसमें 5 हजार ड्राइवर होंगे। अप्रैल से दिसंबर 2026 तक लखनऊ, भोपाल और जयपुर में सेवा शुरू होगी, जिसमें 15 हजार ड्राइवर और 10 हजार गाड़ियां शामिल होंगी। 2027-28 तक 20 शहरों में 50 हजार ड्राइवरों के साथ पैन-इंडिया सेवा शुरू होगी, जिसे फास्टैग से जोड़ा जाएगा। 2028-30 तक जिला मुख्यालयों और गांवों में 1 लाख ड्राइवरों के साथ सेवा उपलब्ध होगी।