TATA कंपनी को अरबों का फ़ायदा..SBI को नुक़सान क्यों?

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
M-Cap :
देश की जानी मानी कंपनी टाटा को अरबों का फायदा हो रहा है तो वहीं SBI को नुकसान। देश की टॉप-10 वैल्यूएशन वाली कंपनियों में से 7 का कुल बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,50,679.28 करोड़ रुपये बढ़ गया। बाजार में आशावादी रुझान रहने का सबसे ज्यादा फायदा आईटी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस को हुआ। पिछले हफ्ते बीएसई (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensitive Index Sensex) में 890.05 अंक यानी 1.37 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। इस तेजी का लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), आईटीसी (ITC) और भारती एयरटेल को हुआ। तो वहीं टॉप-10 कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) और बजाज फाइनेंस को अपने बाजार मूल्यांकन में गिरावट का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन लेने वाले ये ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः प्रयागराज से दिल्ली-मुंबई के लिए शुरू होगी एक और फ्लाइट

टीसीएस को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

बीते सप्ताह टीसीएस (TCS) का मूल्यांकन 62,148.99 करोड़ रुपये बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह टीसीएस के मूल्यांकन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 28,616.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,681.75 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस को 28,111 करोड़ का फायदा

देश की अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 28,111.41 करोड़ रुपये बढ़कर 15,93,893.03 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 11,136.61 करोड़ रुपये बढ़कर 11,42,215.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 10,032.75 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,317.36 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 6,828.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,32,585.63 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी ने भी आलोच्य अवधि में 3,803.8 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 5,47,808.43 करोड़ रुपये हो गया है।

एसबीआई का एम-कैप 14,502 करोड़ घटा

भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 14,502.5 करोड़ रुपये घटकर 5,02,589.52 करोड़ रुपये पर ही रह गया। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,308.97 करोड़ रुपये घटकर 6,46,254.41 करोड़ रुपये रह गया। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन भी 4,973.68 करोड़ रुपये घटकर 4,46,169.40 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा बरकरार रखा है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi